झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामला, झारखंड हाई कोर्ट से राहुल गांधी को राहत जारी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामला: झारखंड हाई कोर्ट से राहुल गांधी को राहत जारी, 6 सप्ताह बाद अगली सुनवाई, Palamu Gang Rape: पीड़िता के बयान पर गंभीर धाराओं में FIR, एफएसएल की टीम ने लिया सैम्पल, डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने का मामला, सभी आरोपी गिरफ्तार, Shardiya Navratri 2022: मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की हो रही है पूजा, इन मंत्रों के उच्चारण से मिलेगा बेहतर फल, 3 दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, दशहरा महोत्सव का किया शुभारंभ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Sep 26, 2022, 5:04 PM IST

  • अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामला: झारखंड हाई कोर्ट से राहुल गांधी को राहत जारी, 6 सप्ताह बाद अगली सुनवाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामले (Rahul Gandhi comment on Amit Shah) में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां राहुल को मिली राहत को बरकरार रखने का आदेश दिया गया. कोर्ट ने दोनों पक्षों को जवाब के लिए समय दिया है.

  • Palamu Gang Rape: पीड़िता के बयान पर गंभीर धाराओं में FIR, एफएसएल की टीम ने लिया सैम्पल

पलामू गैंग रेप (Palamu Gang Rape) मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के बयान के आधार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एफएसएल की टीम ने मौके से सैम्पल लिया है.

  • डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने का मामला, सभी आरोपी गिरफ्तार

डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने के मामले (Force to women to drinking excreta in Jharkhand) में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिटाई से घायल दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया है.

  • Shardiya Navratri 2022: मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की हो रही है पूजा, इन मंत्रों के उच्चारण से मिलेगा बेहतर फल

शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है. आज नवरात्रि का पहला दिन(first day of Shardiya Navratri 2022) है. आज मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इनके पूजन से भय का नाश होता है.

  • 3 दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, दशहरा महोत्सव का किया शुभारंभ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे के लिए पहुंच चुकी हैं. वे 26 से 28 सितंबर तक कर्नाटक में रहेंगी. यहां पहुंचकर उन्होंने मैसूर में आयोजिन हो रहे दशहरा महोत्सव (Dussehra Festival) का उद्घाटन किया.

  • जैप वन में नेपाली परंपरा से दुर्गा पूजाः फायरिंग कर मां दुर्गा को सलामी दी, डिप्टी कमांडेंट ने की कलश स्थापना

देशभर में नवरात्रि की धूम (Shardiya Navratri 2022) देखी जा रही है. सोमवार को मां शैलपुत्री की पूजा के साथ घर-घर कलश स्थापना की गयी. रांची में जैप वन में नेपाली परंपरा से दुर्गा पूजा होती है. इस मौके पर नवरात्रि के पहले दिन जवानों ने फायरिंग कर मां दुर्गा को सलामी (JAP One jawan firing to salute Maa Durga) दी. साथ ही वहां बने पंडाल में जैप वन डिप्टी कमांडेंट ने कलश स्थापना कर पूजा की.

  • Rajasthan Political Crisis: 76 विधायकों ने दिए इस्तीफे, इन विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई

राजस्थान में राजनीतिक संकट (Rajasthan Political Crisis) सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है. दिल्ली से जयपुर आए कांग्रेस पर्यवेक्षकों अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सीएम अशोक गहलोत और विधायकों के बीच बातचीत में सहमति नहीं बनी. रविवार को कुल 76 विधायकों ने अपने इस्तीफे (Congress MLA resignation) स्पीकर सीपी जोशी को सौंप दिए हैं.

  • MMCH में डॉक्टर्स नहीं लेते रिस्क, गंभीर अवस्था में रांची भेजने में चली जाती है मरीजों की जान

पलामू का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Medinirai Medical College and Hospital), अत्याधुनिक सुविधाओं के बावजूद यहां गंभीर या गोली लगे मरीजों का ऑपरेशन नहीं किया जाता (Doctors afraid to treat serious patients at MMCH). प्रमंडल का सबसे बड़ा रेफरल अस्पताल लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, जानिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में.

  • अगले महीने छुट्टियां ही छुट्टियां, अक्टूबर में 21 दिन बैंक रहेंगे बंद

अक्टूबर 2022 के शुरू होने में महज 4 दिन ही बचे हैं और इस महीने कुछ ही दिन बैंकों में काम-काज होगा. बता दें राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं

  • रांची में मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद, पुलिस बल की तैनाती

रांची के डोरंडा में मूर्ति स्थापना को लेकर अध्यक्ष और पूजा समिति के बीच विवाद हो गया है(Controversy over idol installation in Ranchi). विवाद को देखते हुए एहतियातन पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details