झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: IPL साट्टेबाजी में 8वीं के छात्र की हत्या, ओबी डंप में मिला शव, दो आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - IPL साट्टेबाजी में 8वीं के छात्र की हत्या

IPL साट्टेबाजी में 8वीं के छात्र की हत्या, ओबी डंप में मिला शव, दो आरोपी गिरफ्तार, दुमका में अर्जुन मुंडा ने बीजेपी कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- 738 स्थानों पर खोले जाएंगे एकलव्य मॉडल स्कूलपीएफआई ने विदेश में रहने वाले सदस्यों के जरिए ‘छुपाकर’ कोष लिया: ईडी, पश्चिम बंगाल पुलिस ने भगोड़ा कारोबारी आमिर खान को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार, बिहार दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा अर्चना...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Sep 24, 2022, 5:01 PM IST

  • IPL साट्टेबाजी में 8वीं के छात्र की हत्या, ओबी डंप में मिला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

महुदा रेलवे कॉलोनी के रहने वाले रेलवे ठेकेदार विंध्याचल यादव के 14 साल के बेटे हर्षित कुमार यादव की अपहरण के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई (8th student murder dhanbad in IPL betting). पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • दुमका में अर्जुन मुंडा ने बीजेपी के कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- 738 स्थानों पर खोले जाएंगे एकलव्य मॉडल स्कूल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दुमका पहुंचे (Arjun Munda in Dumka), जहां उन्होंने बीजेपी एसटी मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर (Training camp of BJP ST Morcha) में शिरकत की. मंत्री ने शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी के प्रति सजग किया. साथ ही यह जानकारी दी कि देशभर में 738 स्थानों पर एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाएंगे.

  • हेमंत सोरेन सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर झामुमो का विपक्ष पर वार, कहा- उपलब्धियां इतनी कि बौखला गयी है बीजेपी

हेमंत सोरेन सरकार के 1000 दिन पूरे हो गए हैं (Completion Of 1000 Days Of Hemant Sarkar). एक तरफ जहां महागठबंधन इसे कामयाबी के एक हजार दिन बता रही है और इसकी पूरी फेहरिस्त गिना रही है. वहीं, बीजेपी इसे पूरी तरह नाकाम बता रही है.

  • पीएफआई ने विदेश में रहने वाले सदस्यों के जरिए ‘छुपाकर’ कोष लिया: ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विदेश में रहने वाले कुछ सदस्यों ने भारत में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) खातों में कोष भेजा जिसे बाद में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन को स्थानांतरित कर दिया गया.

  • पश्चिम बंगाल पुलिस ने भगोड़ा कारोबारी आमिर खान को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भगोड़ा कारोबारी आमिर खान को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी.

  • बिहार दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा अर्चना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने किशनगंज के प्रसिद्ध और प्राचीन बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना की. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर मंदिर सहित पूरे इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एमजीएम से बूढ़ी कालीमंदिर तक गुजरने वाली सड़कों पर आमलोगों के लिए रोक लगा दी गई.

  • BJP प्रदेश पदाधिकारियों की बैठकः बीजेपी का मिशन 2024 पर प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी बना रहे रणनीति

रांची में बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक (Party leaders meeting with BJP state incharge) चल रही है. इस मीटिंग में बीजेपी का मिशन 2024 (BJP Mission 2024) की रणनीति पर चर्चा की जा रही है. साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा चल रही है.

  • हेमंत सरकार के एक हजार दिनः जानिए किन फैसलों पर मिली वाहवाही और क्या रह गया बाकी

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने गठन के एक हजार दिन पूरे कर लिए हैं. (Thousand days of Hemant Soren Government) हैं. सरकार ने अपने 999 दिनों के कार्यकाल में चुनावी घोषणा-पत्र में किए कई वादों को पूरा किया तो कइयों पर अभी काम बाकी है. लेकिन झारखंड की कानून व्यवस्था के साथ साथ कई ऐसे मसले हैं, जिन पर सरकार को और बेहतर काम करना होगा.

  • झारखंड सरकार में बदले गए कई विभागों के सचिव, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह को मिली ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी

झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर विभिन्न विभागों के सचिवों का तबादला (Secretaries transferred of Jharkhand government) किया है. इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

  • झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के झारखंड दौरे का आखिरी दिन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भाजपा प्रदेश प्रभारी सह सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी का झारखंड दौरे का आखिरी दिन (Laxmikant Bajpai Jharkhand tour last day) है. शनिवार को वो रांची में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा पार्टी ऑफिस में वो भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details