- SCO Summit: पीएम मोदी बोले, हम भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलना चाहते हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और एससीओ के अन्य सदस्य देशों के नेताओं के साथ संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.
- लालू यादव जाएंगे सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज की दी मंजूरी
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इलाज कराने सिंगापुर जाएंगे. सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है. वो 20 सितंबर तक सिंगापुर जाएंगे. लालू प्रसाद का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश पर जमा था. कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की गई थी.
- एक दिन के विश्राम के बाद फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को एक दिन का विश्राम मिला और अब विश्राम के बाद यात्रा एक बार फिर केरल के कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से शुरू हुई है. इस यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. जानकारी के अनुसार आज सुबह 13 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
- SCO summit in Uzbekistan : बैठक में भाग लेने के लिए उजबेकिस्तान पहुंचे पीएम मोदी
शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उजबेकिस्तान पहुंच चुके हैं. एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रासंगिक मुद्दों, व्यापार, संपर्क और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है. इसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं.
- लखनऊ में दीवार गिरने से 9 की मौत, सीएम ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को दिलकुशा गार्डन की दीवार गिर गयी. इसमें नौ लोगों की मौत हो गयी.
- धरती पर जीवन की ढाल ओजोन परत को बचाने की है चुनौती, ये अनचाही मुसीबत सबित हुई वरदान