झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: दुमका में आदिवासी नाबालिग लड़की की हत्या मामले में हुई कारवाई, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - दुर्गा सोरेन की 54वीं जयंती

महाराष्ट्र से असम भ्रमण का खर्च किस माफिया ने किया था, भाजपा करे खुलासा फिर पूछे सवाल: आलमगीर, दुमका: आदिवासी नाबालिग लड़की की हत्या मामले में हुई कारवाई, यूनिवर्सिटी ओपी प्रभारी हटाए गए, दुर्गा सोरेन की 54वीं जयंतीः पिता शिबू सोरेन संग सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 10, 2022, 5:00 PM IST

  • महाराष्ट्र से असम भ्रमण का खर्च किस माफिया ने किया था, भाजपा करे खुलासा फिर पूछे सवाल: आलमगीर

झारखंड बीजेपी ने महागठबंधन के विधायकों के रायपुर ट्रिप पर सवाल किया तो इसका आलमगीर आलम ने कहा महाराष्ट्र विधायकों के भ्रणम का खर्च (Expenses for travel of Maharashtra MLAs) किस माफिया ने किया. बीजेपी पहले इसका खुलासा करें. इसके बाद सवाल पूछे तो जवाब देंगे.

  • दुमका: आदिवासी नाबालिग लड़की की हत्या मामले में हुई कारवाई, यूनिवर्सिटी ओपी प्रभारी हटाए गए

तीन सितंबर को यूनिवर्सिटी ओपी क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी लड़की की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया था (Dumka tribal girl murder case). इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी ओपी के प्रभारी को हटा दिया गया है (OP in charge transferred in Dumka).

  • दुर्गा सोरेन की 54वीं जयंतीः पिता शिबू सोरेन संग सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि

झामुमो के दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन की जयंती (Durga Soren birth anniversary) मनाई जा रही है. इसको लेकर रांची में लोआडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें पिता शिबू सोरेन समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पत्नी सीता सोरेन ने शामिल होकर दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि (tribute to Durga Soren) दी है.

  • Operation Nanhe Farishtey: दो नाबालिग बच्चियों का रेस्क्यू, मानव तस्करों के चंगुल से कराया गया मुक्त

रांची में ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते (Operation Nanhe Farishtey) के तहत दो नाबालिगों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया (Two minor girls rescued) है. सिमडेगा की दो नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर ट्रेन से दिल्ली भेज रहे थे.

  • रांची में झारखंड बीजेपी की हाई लेवल बैठक, पार्टी के आला नेता मौजूद

रांची में झारखंड बीजेपी की हाई लेवल बैठक (Jharkhand BJP high level meeting) चल रही है. इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमिटी और पार्टी के सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद हैं.

  • ब्रिटेन की महारानी के निधन पर शोक में राष्ट्रीय ध्वज झुकाना आजादी का अपमान: दीपांकर भट्टाचार्य

इंकलाबी नौजवान सभा का राष्ट्रीय कन्वेंशन पलामू (Inquilabi naujwan sabha National Convention Palamu) में आयोजित किया जा रहा है. इसमें शामिल होने आए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव (CPI ML National General Secretary) दीपांकर भट्टाचार्य ने ब्रिटेन की महारानी की मौत पर राष्ट्रीय धवज झुकाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि महारानी एलिजाबेथ साम्राज्यवाद का प्रतीक थीं, उनके शोक में तिरंगा झुकाना आजादी का अपमान है. इधर पलामू में RYA कन्वेंशन (इंकलाबी नौजवान सभा का राष्ट्रीय कन्वेंशन पलामू) में नक्सलबाड़ी के समर्थन में नारे भी लगाए गए.

  • विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता पर संकट! चुनाव आयोग ने राजभवन को भेजा मंतव्य

विधायक बसंत सोरेन के मामले में चुनाव आयोग की रिपोर्ट राजभवन को भेजा गया (report sent to Raj Bhavan on Basant Soren case) है. इसको लेकर अभी राजभवन पुष्टि नहीं कर पा रहा है. सीलबंद लिफाफे में चुनाव आयोग की रिपोर्ट में क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

  • मोदी का भारत को अनुसंधान एवं नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान

पीएमओ ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्य के बीच समन्वय तथा सहयोग तंत्र को मजबूत बनाना है. इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 10-11 सितंबर, 2022 को साइंस सिटी, अहमदाबाद में हो रहा है..

  • Video: बाबा बासुकीनाथ धाम में बिहार के मंत्री ललित कुमार यादव ने की पूजा

बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव सपरिवार और सहयोगियों के साथ दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम (Bihar minister Lalit Kumar Yadav worshiped at Baba Basukinath Dham) पहुंचे और विधि-विधान से बाबा की पूजा अर्चना की. मंदिर के पुरोहित जितेंद्र झा ने मंत्री से विधिपूर्वक पूजा कराई. पूजा के बाद मंत्री ने अपने सहयोगियों के साथ थोड़ी देर के लिए बासुकीनाथ वन विभाग के गेस्ट हाउस में विश्राम किया. उसके बाद पश्चिम बंगाल के मां तारा के दर्शन के लिए तारापीठ मंदिर रवाना हो गए. इन सब के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.

  • कोयल नदी से प्रेमी का शव बरामद, प्रेमिका की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

गुमला में एक प्रेमी जोड़े ने कोयल नदी में कूदकर सुसाइड (Lovers committed suicide in Gumla) कर लिया. एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत से प्रेमी का शव बरामद किया. वहीं अब भी प्रेमिका के शव की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details