झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता पर संकट, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - चुनाव आयोग

मोदी का भारत को अनुसंधान एवं नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान, सम्राट के रूप में अपने पहले संबोधन में चार्ल्स ने कहा, महारानी एलिजाबेथ ने जीवन को बखूबी जिया, विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता पर संकट! चुनाव आयोग ने राजभवन को भेजा मंतव्य...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

top ten news
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 10, 2022, 3:02 PM IST

  • मोदी का भारत को अनुसंधान एवं नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान

पीएमओ ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्य के बीच समन्वय तथा सहयोग तंत्र को मजबूत बनाना है. इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 10-11 सितंबर, 2022 को साइंस सिटी, अहमदाबाद में हो रहा है..

  • सम्राट के रूप में अपने पहले संबोधन में चार्ल्स ने कहा, महारानी एलिजाबेथ ने जीवन को बखूबी जिया

महारानी एलिजाबेथ के बेटे और उत्तराधिकारी महाराज चार्ल्स तृतीय ने शुक्रवार शाम शोकग्रस्त राष्ट्र के लिए सम्राट के रूप में अपने पहले टेलीविजन संबोधन में कहा कि महारानी ने अपना जीवन बखूबी जिया. उन्होंने ब्रिटेन और उससे इतर आजीवन सेवा करने के अपनी 'प्यारी मां' के कार्य को जारी रखने का संकल्प भी लिया.

  • विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता पर संकट! चुनाव आयोग ने राजभवन को भेजा मंतव्य

विधायक बसंत सोरेन के मामले में चुनाव आयोग की रिपोर्ट राजभवन को भेजा गया (report sent to Raj Bhavan on Basant Soren case) है. इसको लेकर अभी राजभवन पुष्टि नहीं कर पा रहा है. सीलबंद लिफाफे में चुनाव आयोग की रिपोर्ट में क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

  • आपसी विवाद में बुजुर्ग ने युवक पर फेंका पेट्रोल लगाई आग, चेहरा झुलसा, हालत गंभीर

गढ़वा में दुमका की तरह पेट्रोल कांड हुआ है. श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चित्तविश्राम गांव में आपसी विवाद में एक बुजुर्ग ने युवक पर जलता हुआ पेट्रोल फेंका (Attempt to burn youth alive), जिससे वो बुरी तरह झुलस गया है. गंभीर हालत में युवक का गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. (Garhwa Youth Burnt Alive)

  • पितृ पक्ष 2022ः साहिबगंज के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर पूर्वजों को तर्पण करने पहुंच रहे लोग

पितृ पक्ष 2022 (Pitru Paksha 2022) शुरू हो चुका है. कहते हैं जिन पितरों का देहांत पूर्णिमा के दिन हुआ हो पहले दिन उनका ही श्राद्ध होता है. साहिबगंज के मुक्तेश्वर गंगा घाट (Mukteshwar Ganga Ghat of Sahibganj) पर भी कुछ लोगों ने अपने पितरों का तर्पण लिया. 17 दिन तक चलने वाले पितृ पक्ष पर हर दिन गंगा घाट पर पिंडदानियों की भीड़ उमड़ेगी.

  • Operation Nanhe Farishtey: दो नाबालिग बच्चियों का रेस्क्यू, मानव तस्करों के चंगुल से कराया गया मुक्त

रांची में ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते (Operation Nanhe Farishtey) के तहत दो नाबालिगों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया (Two minor girls rescued) है. सिमडेगा की दो नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर ट्रेन से दिल्ली भेज रहे थे.

  • दुर्गा सोरेन की 54वीं जयंतीः पिता शिबू सोरेन संग सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि

झामुमो के दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन की जयंती (Durga Soren birth anniversary) मनाई जा रही है. इसको लेकर रांची में लोआडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें पिता शिबू सोरेन समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पत्नी सीता सोरेन ने शामिल होकर दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि (tribute to Durga Soren) दी है.

  • रांची में झारखंड बीजेपी की हाई लेवल बैठक, पार्टी के आला नेता मौजूद

रांची में झारखंड बीजेपी की हाई लेवल बैठक (Jharkhand BJP high level meeting) चल रही है. इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमिटी और पार्टी के सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद हैं.

  • World Suicide Prevention Day: दुनिया में हर चार सेकंड में एक आत्महत्या, ऐसे बचाई जा सकती है जान

दस सितंबर को World Suicide Prevention Day मनाया जाता है. आंकड़ों के अनुसार हर चार सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है. ये आंकड़ा बेहद खतरनाक है और ये सोचने के लिए मजबूर करता है कि कैसे इन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. हालांकि झारखंड में आत्महत्या करने वालों के आंकड़े में गिरावट आई है. रिनपास के मनोचिकित्सक का मानना है कि जब व्यक्ति निराश या हताश होता है तो उसके आसपास के लोगों की ये जिम्मेदारी है कि उसकी मदद करे.

  • भारत जोड़ो यात्रा चौथा दिन: कन्याकुमारी के मुलगुमूदु से शुरू हुई यात्रा, आज केरल पहुंचने की संभावना

शुक्रवार को करीब 17 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी की पदयात्रा कन्याकुमारी जिले से शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के चौथे दिन कन्याकुमारी के मुलगुमूदु से फिर से शुरू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details