झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM:दुश्मन विमान नहीं बचेगा भारत की QRSAM मिसाइल से, परीक्षण सफल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - अमित शाह की सुरक्षा

दुश्मन विमान नहीं बचेगा भारत की QRSAM मिसाइल से, परीक्षण सफल, राजनीतिक दबाव में एफआईआर, भ्रष्टाचारियों ने रची है साजिशः विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, मुंबई दौरे के दौरान अमित शाह की सुरक्षा में चूक, आरोपी गिरफ्तार...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 8, 2022, 3:01 PM IST

  • दुश्मन विमान नहीं बचेगा भारत की QRSAM मिसाइल से, परीक्षण सफल

DRDO से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना द्वारा मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से के रूप में उड़ान परीक्षण किए गए हैं. भारतीय सेना और भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का सफल परीक्षण किया.

  • राजनीतिक दबाव में एफआईआर, भ्रष्टाचारियों ने रची है साजिशः विधायक डॉ शशिभूषण मेहता

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता(MLA Shashi bhushan Mehta) ने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है. साजिश के तहत उनपर एफआईआर दर्ज की गई है.

  • मुंबई दौरे के दौरान अमित शाह की सुरक्षा में चूक, आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में मुंबई दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. एक संदिग्ध शख्स को घंटों शाह के आस-पास घूमता देखा गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • चतरा में संदिग्ध अवस्था में दादा पोता का शव बरामद, सड़क जाम, जांच की मांग

चतरा में सड़क किनारे दादा पोता का शव मिलने (Dead body found in Chatra) से इलाके में सनसनी फैल गई है. संदिग्ध अवस्था में शव देखकर परिजन और ग्रामीण हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वे पुलिस से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा रांची मेन रोड जाम कर दिया है.

  • आज होगा कर्तव्य पथ का उद्घाटन, पीएम मोदी करेंगे नेताजी की प्रतिमा का अनावरण

राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है.

  • भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस में नई जान फूंकने को राहुल ने छेड़ी पदयात्रा की तान, पढ़ें खबर

राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत कर दी है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाली इस यात्रा का जोर-शोर से स्वागत किया गया. यात्रा में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पार्टी के कई वरिष्ट नेता और कार्यकर्ता थे. इस पद यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के 118 पद यात्री 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

  • थाना में आरोपों से मुकरी युवती, लड़की ने स्वीकारी बाबा के साथ शादी होने की बात

गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना (Bengabad police station) में एक युवती बाबा पर लगाए आरोपों से मुकर (girl denied her allegations) गयी. उसने बताया कि उसके परिजन से ही बाबा का संपर्क था और वह सभी की मर्जी से आश्रम में रहती थी. यहां बता दें कि मंगलवार को सोनबाद गांव में खूब हंगामा हुआ था और बाबा की पिटाई भी कर दी गई थी.

  • सामने आया फाइनेंस कंपनी में लूट की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज, बेउर जेल से जुड़ा क्राइम कनेक्शन

धनबाद में फाइनेंस कंपनी में लूट की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of robbery) सामने आया है. इस फुटेज में अपराधियों की तस्वीर सामने आयी है, जो हथियार से लैस कंपनी के मैनेजर को धमका रहे हैं. पुलिसिया पूछताछ में अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि घटना के समय बेउर जेल में बंद राजीव सिंह उर्फ पिल्लू उर्फ अनु घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों को निर्देश दे रहा था.

  • CRPF ने झारखंड बिहार सीमा पर भेदा नक्सलियों का गढ़, जारी है ऑपरेशन ऑक्टोपस

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने झारखंड के बूढ़ापहाड़ इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करके नक्सलियों के गढ़ में प्रवेश करने में सफलता पा ली है. झारखंड-बिहार सीमा स्थित यह इलाका आजतक सुरक्षा बलों के लिए दुर्गम था. ईटीवी भारत के लिए गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

  • गिरिडीह: दिनदहाड़े हार्डवेयर दुकान में फायरिंग, दहशत का माहौल

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में एक हार्डवेयर दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग हुई है (Firing in hardware shop in Giridih). जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details