झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@3PM: रायपुर गए झारखंड के विधायक कुछ देर में लौटेंगे रांची, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज झारखंड

रायपुर गए झारखंड के विधायक कुछ देर में लौटेंगे रांची, महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं कांग्रेसी, MP देवघर एयरपोर्ट मामले में मंत्री सिंधिया का बयान, कहा गहन जांच के बाद सामने आएगा सच, बहुमत साबित करने के लिए झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, बोले सरयू राय- सरकार को अपनों से खतरा, टीपीसी के पास हैं सबसे ज्यादा विदेशी हथियार, लिंक खंगाल रही पुलिस...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

top ten news ranchi
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Sep 4, 2022, 3:01 PM IST

  • रायपुर गए झारखंड के विधायक कुछ देर में लौटेंगे रांची

रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर होटल से रांची के लिए निकल चुके हैं. उनकी एक बस लगेज के साथ होटल से निकली है. विधायकों के कुछ देर में रांची पहुंचने की संभावना है.

  • हेमंत के मंत्री ने किया साफ, विशेष सत्र में विश्वासमत से पहले इन मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड में महागठबंधन की सरकार आक्रामक बैटिंग करने के मूड में दिख रही है. वहीं एक के बाद एक कैबिनेट में जो प्रस्ताव पारित हुए हैं. वहीं झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र (special session of jharkhand assembly) के दौरान भी कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

  • महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं कांग्रेसी

कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं.

  • MP देवघर एयरपोर्ट मामले में मंत्री सिंधिया का बयान, कहा गहन जांच के बाद सामने आएगा सच

झारखंड के देवघर हवाई अड्डा विवाद में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इस पूरे मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी, जिसके बाद सारा सच सामने आएगा. Scindia On Deoghar airport Case, Truth will come out after through Probe

  • बहुमत साबित करने के लिए झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, बोले सरयू राय- सरकार को अपनों से खतरा

सियासी गहमागहमी के बीच झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 सितंबर को बुलाया गया (Special session of Jharkhand Assembly) है. सदन की कार्यवाही के लिए सभी सदस्यों को एजेंडा भेज दिया गया है. विधानसभा सचिवालय से जारी पत्र में सदन में सरकार की ओर से सिर्फ विश्वास प्रस्ताव(confidence in Motion) रखे जाने की बात कही गई है.

  • टीपीसी के पास हैं सबसे ज्यादा विदेशी हथियार, लिंक खंगाल रही पुलिस

झारखंड नक्सल प्रभावित राज्य (naxal affected state Jharkhand) है. यहां कई नक्सली संगठन हैं जो पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. उन्हीं में से एक है टीपीसी, जिसका प्रभाव बहुत ही कम जिले में है, लेकिन विदेशी हथियारों के बल पर इस संगठन के लोग पुलिस को काफी चुनौती दे रहे हैं.

  • बोकारो में भी आया दुमका जैसा मामला, बात नहीं करने पर छात्रा के पूरे परिवार को दी जान से मारने की धमकी

दुमका में एक सनकी युवक ने नाबालिग को पेट्रोल डालकर जला दिया. ऐसा ही एक मामला बोकारो में भी आया है (Incident like dumka in bokaro) जहां एकतरफ प्यार में युवक लगातार छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था (Threatening to kill girl family for not talking). इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

  • दुमका में पीड़ित आदिवासी परिवार से मिले बाबूलाल मरांडी, कहा- एनआईए से हो जांच

दुमका में एक आदिवासी लड़की की हत्या (tribal girl murder) कर दी गई है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (bjp leader Babulal Marandi) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने दुमका में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की.

  • दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव, सीएम ने जताया दुख

दुमका में एक बार फिर से नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण और हत्या (Murder after sexual abuse with minor) का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है.

  • कोडरमा में दुष्कर्मी को 14 साल की सजा, 30 हजार रुपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला

कोडरमा न्यायालय ने दुष्कर्मी को 14 साल सश्रम कारावास की सजा के सुनाई (Rape accused sentenced in Koderma) है. साथ ही 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. मामले में युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details