जानने की शक्ति, सच को झूठ से पृथक करने वाली जो विवेक-बुद्धि है, उसी का नाम ज्ञान है. फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है. तेरा-मेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो. प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं रहता. तुमने जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं पर दिया जो आज तुम्हारा है, वह कल किसी और का होगा क्योंकि परिवर्तन ही संसार का नियम है.अपने अनिवार्य काम करो क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है.
- रांची में दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, लोगों को दी जन्माष्टमी की बधाई
Chief Minister Hemant Soren गुरुवार शाम मोरहाबादी में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस विधायक अनूप सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कांग्रेस नेता राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्यवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी लोगों को संबोधित किया.
- बेटे ने बीमार मां को पीट पीटकर मार डाला, शराब के लिए नहीं दे रही थी पैसे
दुमका में शराबी बेटे ने मां को पीट पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला आग में झुलस गई तो Phulo Jhano Medical College Hospital में भर्ती थी. गुरुवार को बेटा अस्तपाल पहुंचा और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा. मां ने पैसा देने से इंकार किया तो बेटे ने उसकी पिटाई की.
- चीन को कड़ा संदेश, भारत समेत 17 देश लड़ाकू विमान के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के समुद्री क्षेत्र में आज से 6 सितंबर तक बहुत बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया जाएगा. पिच ब्लैक नामक इस युद्धाभ्यास में 17 देशों के 100 लड़ाकू विमान शामिल होंगे.
- RASHIFAL,जगतगुरु कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव Janmashtami के दिन कैसा बीतेगा आपका दिन
जानेंगे आज की लकी राशियां 19 अगस्त 2022 राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल.