- आजादी के 'अमृत महोत्सव' पर ईनाडु की विशेष पहल, पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ
ऐसे समय में जबकि पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है, ईनाडु ग्रुप ने इस मौके पर विशेष पहल की है. उनके इस प्रयास की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद तारीफ की. इस पहल के तहत ईनाडु ग्रुप ने आजादी के नायकों के ऊपर एक किताब प्रकाशित की है. पीएम को इस किताब, 'द इम्मोर्टल सागा - इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम', की एक प्रति भेंट की गई. पुस्तक को प्रस्तुत करने के लिए ईनाडु के एमडी चि. किरण, मार्गदर्शी चिटफंड की एमडी चि. शैलजा और रामोजी फिल्म सिटी की एमडी चि. विजयेश्वरी गईं थीं.
- बिहार के सिवान जेल में मुस्लिम महिला कैदी करेगी छठ पूजा, अर्घ्य देने के लिए बना सीमेंटेड तालाब
बिहार के सिवान की जेल में पिछली साल की तरह इस बार भी आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja In Siwan Jail) की तैयारी शुरू हो गई है. खास बात ये है कि इस बार जेल में एक मुस्लिम महिला भी छठ करेगी. जिसकी पूरी व्यवस्था का जिम्मा सिवान जेल प्रशासन ने खुद लिया है.
- तीन रुपये के लिए महिला की हत्या, बचाव में आए बेटों पर भी किया हमला
बोकारो: चास थाना क्षेत्र के हाजी नगर में नजमा उर्फ लैला को चाकू से हमला कर हत्या (Woman murdered in Bokaro) कर दी गई है. आरोपी जब नजमा के साथ मारपीट कर रहे थे तो उनके दोनों पुत्र बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें भी आरोपियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद चास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को दुकान पर तीन 3 रुपये के लिए विवाद हो रहा था. इस मामले में नजमा विवाद करने वाले मोहम्मद जाकिर को समझाने लगी. इससे गुस्साये मोहम्मद जाकिर ने गुड्डू अंसारी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.
- बोकारो में ममता हुई शर्मसार, नवजात के शव को नोचकर खा गए कुत्ते
बोकारो में एक नवजात को उसके माता पिता ने खुले में फेंक दिया. जिसके बाद शव को आवारा कुत्ते ने नोचकर खा गए (Dogs ate dead body of newborn). लोगों ने जब इसे देखा तो किसी तरह कुत्ते को भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Kejriwal ) ने कहा है कि भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए. केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया जहां सिर्फ दो फीसद हिंदू रहते हैं. कहा कि जब वहां की नोट पर जब गणेश भगवान की फ़ोटो छापी जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं. वे एक-दो दिन में इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखेंगे.
- रांची में नीति आयोग की टीम, किया खेतों का निरीक्षण