झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम के नए भवन का आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण, 29 दिसंबर को होगा उद्घाटन - रांची नगर निगम के नए भवन का निरीक्षण

रांची नगर निगम के नए भवन का उद्घाटन 29 दिसंबर को सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष में किया जाना है. इसे ध्यान में रखते हुए नए भवन का निरीक्षण मंगलवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने किया. इस दौरान जुडको उप महाप्रबंधक मुख्य अभियंता राजदेव सिंह, परियोजना प्रबंधक अनुराग कुमार समेत नगर निगम और जुडको के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

Ranchi Municipal Corporation
नगर निगम के नए भवन

By

Published : Dec 22, 2020, 8:49 PM IST

रांची: राजधानी के कचहरी रोड में 8 फ्लोर के नगर निगम के नए भवन का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन पहले 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर होना था. लेकिन कार्य पूरा नहीं होने की वजह से अब 29 दिसंबर को उद्घाटन किया जाएगा. जुडको की ओर से भवन निर्माण का कार्य किया गया है. लगभग 41 करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य हुआ है. बाहरी संरचना के साथ-साथ बाहरी सजावट का काम भी किया गया है. शाम ढलने के बाद यह भवन रोशनी में देखने पर नहीं लगता कि यह कोई सरकारी भवन है.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को हो रहा एक साल, जनता को अब भी राहत का इंतजार

कई सुविधाएं उपल्ब्ध

रांची नगर निगम के नए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2017 के जुलाई महीने में किया था. ऐसे में अब 8 फ्लोर वाले नगर निगम भवन में निगम कार्यालय चलेगा. जिसमें 200 दोपहिया और 70 चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग स्थल भी बनाया गया है. वहीं 200 लोगों के कार्यालय में आने और बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही 150 पार्षदों की क्षमता के लिहाज से मीटिंग हॉल का निर्माण किया गया है. इसके ग्राउंड फ्लोर पर जनता से जुड़ी शाखाओं के कार्यालय रहेंगे, जहां रांची वासी होल्डिंग टैक्स समेत अन्य टैक्स जमा कर सकेंगे. वहीं नगर निगम के नए भवन में चार लिफ्ट और दो सीढ़िया बनाई गईं हैं.

डिप्टी मेयर ने किया नए नगर निगम भवन का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण काल से ठीक पहले मेयर, डिप्टी मेयर ने नए नगर निगम भवन का निरीक्षण किया था. जिसमें कई खामियां पाई गयी थी और उसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. ताकि जल्द से जल्द नगर निगम का कार्यालय वहां शिफ्ट हो सके. लेकिन कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद नगर निगम के नए भवन के उद्घाटन में लंबा समय लगा है. वहीं नए भवन के उद्घाटन के साथ ही वर्ष 2021 के शुरुआत में निगम कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details