झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड न्यूज

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...BCCL अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी, रांची में जमीन की जंग में गई एक और जान, बोतल और पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, रिम्स इमरजेंसी के बाहर इंसानियत शर्मसार, 24 घंटे बगैर इलाज तड़पता रहा मरीज, झारखंड में विधायक खरीद-फरोख्त मामला पहुंचा हाई कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद फतहा गांव के लोगों को मिली राहत, शुरू हुआ नाली का निर्माण. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM...

top-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 27, 2021, 2:56 PM IST

  • BCCL अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी

धनबाद में जंगल कटवाने पहुंचे बीसीसीएल अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसके बाद अधिकारी किसी तरह मौके से जान बचाकर भागे.

  • रांची में जमीन की जंग में गई एक और जान, बोतल और पत्थर से कूच कर युवक की हत्या

रांची के कांके थाना इलाके के चौरी बस्ती में युवक की बोतल और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई. यह हत्या उसके घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर की गई है. फिलहाल, पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है और जांच में जुट गई है.

  • रिम्स इमरजेंसी के बाहर इंसानियत शर्मसार, 24 घंटे बगैर इलाज तड़पता रहा मरीज

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बाहर 24 घंटे एक मरीज बगैर इलाज के तड़पता रहा, लेकिन उसका इलाज शुरू नहीं किया गया. जब मीडिया को इस मामले की जानकारी मिली तो उसका इलाज शुरू किया गया.

  • झारखंड में विधायक खरीद-फरोख्त मामला पहुंचा हाई कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने और विधायक खरीद-फरोख्त मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. जिसमें पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है.

  • Tokyo Olympics 2020, Day 5: रुपेंदरपाल सिंह ने जड़े 2 गोल, भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया

भारत के लिए इस मैच में पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल किया उसके बाद रुपेंदरपाल सिंह ने 15वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला. चौथे क्वार्टर में रुपेंदरपाल सिंह से 51वें मिनट में एक और गोल किया.

  • Jharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल के दाम तो शतक के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. कुछ जिलों में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की रेड लाइन से महज चंद पायदान नीचे है.

  • रांची में 'भगवान' को भी रहना पड़ेगा डर कर, सुरक्षित नहीं रहा उनका घर

रांची में चोरों के हौसले बुलंद हैं. वो वारदात को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचकते हैं. लोअर बाजार थाना क्षेत्र में चोरों ने दो मंदिर में चोरी की. उसके बाद तोड़फोड़ भी की. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • तमाड़ में अधिवक्ता की हत्या पर फूटा गुस्सा, अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च

तमाड़ में अधिवक्ता मनोज झा के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर रांची में अधिवक्ताओं ने रांची व्यवहार न्यायालय से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकाला.

  • ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद फतहा गांव के लोगों को मिली राहत, शुरू हुआ नाली का निर्माण

चतरा में एकबार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हमारे खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी. जिसके बाद फतहा गांव में सड़क किनारे नाली का निर्माण शुरू हुआ.

  • साहिबगंज के स्वास्थ्य केंद्र में जला दी गई लाखों की दवा, होगी जांच

साहिबगंज में स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के गुनाह ने जिले के लोगों को सन्न कर दिया है. यहां पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र एमसीएच परिसर में लाखों की जीवन रक्षक दवा जला दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details