मधुपुर उपचुनावः 13वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन 3051 मतों से आगे
रुझानों में टीएमसी 200 के पार, भाजपा शतक से चूकी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. टीएमसी अब तक आठ सीटों पर जीत दर्ज चुकी है, जबकि 193 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा दो सीटें जीत चुकी है और 85 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन दो और अन्य दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों में टीएमसी 200 के पार जा चुकी है, जबकि भाजपा सौ सीट के आकड़े को छूती नजर नहीं आ रही है.