झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: नहीं रहे जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे, आज सुबह किया गया था हमला, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पंकज मिश्रा

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...नहीं रहे जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे, आज सुबह किया गया था हमला, पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से दिल्ली लाकर ईडी कर रही पूछताछ, सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट, Vinay Murder Case: अब सीबीआई से परिजनों को इंसाफ की उम्मीद, रांची पुलिस की जांच पर उठे थे गंभीर सवाल, साहिबगंज में ईडी की रेड, सीएम के विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा के आवास समेत 12 जगहों पर छापा, BCCL सीएमडी समीरण दत्ता का EXCLUSIVE इंटरव्यू, सरकार की बकाया राशि से लेकर नई नियुक्तियों पर की बात... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top 10 news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

By

Published : Jul 8, 2022, 3:01 PM IST

  • नहीं रहे जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे, आज सुबह किया गया था हमला

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. उन्हें भाषण के दौरान गोली मारी गई थी. सुरक्षा एजेंसी ने संदिग्ध हमलावर यामागामी तेत्सुया को गिरफ्तार कर लिया है. वह समुद्री आत्मरक्षा बल का पूर्व सदस्य है. शिंजो आबे को गोली लगने के बाद दिल का दौरा पड़ा था.

  • CM Hemant Soren LIVE: 7वीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे रहे सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 7वीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं.

  • पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से दिल्ली लाकर ईडी कर रही पूछताछ, सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

साहिबगंज में ईडी ने छापेमारी की है. सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहिबगंज और रांची के कई ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है. इसके बाद पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की जानकारी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट से दी है.

  • साहिबगंज में ईडी की रेड, सीएम के विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा के आवास समेत 12 जगहों पर छापा

साहिबगंज में सीएम विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास पर ईडी की रेड हो रही है.

  • Vinay Murder Case: अब सीबीआई से परिजनों को इंसाफ की उम्मीद, रांची पुलिस की जांच पर उठे थे गंभीर सवाल

रांची के सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्रा के हत्या की जांच अब सीबीआई करेगी. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई 8 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

  • BCCL सीएमडी समीरण दत्ता का EXCLUSIVE इंटरव्यू, सरकार की बकाया राशि से लेकर नई नियुक्तियों पर की बात

BCCL (Bharat Coking Coal Limited) के सीएमडी समीरण दत्ता पिछले दिनों कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर हैदराबाद आए थे. उनसे कोयला क्षेत्र के तमाम मुद्दों पर बात की हमारे रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर गीतेश्वर प्रसाद सिंह ने

  • झारखंड में ट्रांसपोर्टरों के साथ फर्जीवाड़ा, करीब 5 करोड़ रुपए की हुई ठगी

झारखंड में ट्रांस्पोर्टर के साथ बड़ा फर्जीवाजड़ा हुआ है. इसमें ट्रांसपोर्टरों को करीब 5 करोड़ का चूना लगा है. दरअसल, जिन ट्रांसपोर्टरों ने पहले क्वार्टर का टैक्स ऐप के जरिए किया वह पैसे तो सरकार के खजाने में जमा हो गए. लेकिन जिन्होंने सुविधा केंद्र के जरिए पैसे जमा किए उनके पैसे सरकारी खजाने में नहीं पहुंचे. हालांकि उन्हें 3400 रुपए का रसीद जरूर मिल गया.

  • झारखंड में बकरीद को लेकर जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, रांची में केंद्रीय बलों की भी होगी तैनाती

झारखंड में बकरीद को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी जिलों के एसपी को संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया है. रांची में बकरीद के दौरान केंद्रीय बलों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

  • सड़क किनारे मिला रैफ के जवान का शव, रोड एक्सीडेंट में मौत की आशंका

दुमका में रैफ के जवान का शव सड़क किनारे मिला (RAF jawan dead body found) है. इसको लेकर उसके साथियों ने सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है. सलीम कोंगाड़ी खूंटी के रनिया का रहने वाला था और चार साल से दुमका पुलिस लाइन में तैनात था.

  • राज बब्बर को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2 साल कैद की सजा, ये था मामला

एमपी-एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को दो साल की सजा सुनाई. साथ ही, 6500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने यह आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details