झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @3 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - देश की तीन बजे की दस बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... पीएम मोदी ने उम्र आधारित फिटनेस प्रोटोकॉल लॉन्च किया. सूरत के ओएनजीसी संयंत्र में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्‍कत के बाद काबू. विशेषज्ञ बोले, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से बड़ी कंपनियों का होगा फायदा. लातेहार में नक्सलियों ने फेंका पर्चा. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@3 PM

top-10-news-of-jharkhand
देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 24, 2020, 3:00 PM IST

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू...एक क्लिक कर जानें सबसे बड़ी खबरें...

  • फिट इंडिया मुहिम : पीएम मोदी ने उम्र आधारित फिटनेस प्रोटोकॉल लॉन्च किया

पीएम मोदी ने फिट इंडिया डायलॉग के दौरान उम्र आधारित प्रोटोकॉल लॉन्च किया है. यह प्रोटोकॉल फिट इंडिया मुहिम के तहत लॉन्च किया गया है. पीएम ने एक्टर और 'आयरन मैन' मिलिंद सोमन से संवाद किया जिसमें उन्होंने अपनी 81 वर्षीय मां को फिटनेस की मिसाल बताया.

  • बीआरओ पुल का उद्घाटन कार्यक्रम राजकीय शोक के कारण स्थगित

सशस्त्र बलों की सैनिकों और हथियारों के आवागमन में मदद के लिए आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे.

  • सूरत के ओएनजीसी संयंत्र में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्‍कत के बाद काबू

गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के एक प्लांट में आग लग गई है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है.

  • बोकारोः नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों का आंदोलन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बीएसएल प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित महा कुकुर कुंडली आंदोलन कर रहे हैं. विस्थापित संघर्ष मोर्चा बीएसएल से नियोजन और मुवावजे की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. नया मोड़ से आंदोलन की शुरुआत की गई. विस्थापितों को रोकने के दौरान होमगार्ड और पुलिस प्रशासन के साथ धक्कामुक्की और झड़प हुई.

  • विशेषज्ञ बोले, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से बड़ी कंपनियों का होगा फायदा

सरकार ने कृषि से जुड़े विधेयकों को संसद के दोनों सदनों से पारित करवा लिया है. इनमें दो विषय सबसे अहम हैं. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इन विधेयकों से बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा होगा. एमएसपी को भी सरकार ने विधेयक में जगह नहीं दी है. लिहाजा इसे लेकर कई संदेह उत्पन्न होते हैं.

  • लातेहार में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, लोगों में दहशत

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग गांव में गुरुवार को बड़े पैमाने पर नक्सलियों का पर्चा मिला है. ये पर्चा टीएसपीसी नक्सली संगठन का है. पार्चा के माध्यम से नक्सली ने सरकार की नीतियों का विरोध किया है.

  • झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 75,089 संक्रमित, 648 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 75,089 पहुंच गया है. इनमें कुल 61,559 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 648 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 1141 मरीज मिले.

  • बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर रिया और शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

बॉम्बे हाईकोर्ट में रिया और शौविक चक्रवर्ती द्वारा दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है. यह सुनवाई बुधवार को होने वाली थी लेकिन भारी बारिश के चलते टाल दी गई थी.

  • गांव से शहर तक नक्सली पोस्टर, खूंटीवासियों में खौफ का माहौल

खूंटी में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर बताया है कि किसानों की जमीन पर जबरन अधिग्रहण कर डैम, नहर निर्माण, खाद्यह्न फैक्ट्री बनाने के सरकारी साजिश के खिलाफ जनता एकजुट होकर आंदोलन करें.

  • राफेल निर्माता ने पूरा नहीं किया वादा, समीक्षा करे रक्षा मंत्रालय : कैग रिपोर्ट

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सरकार रक्षा मंत्रालय को अपनी नीतियों की समीक्षा करने की जरूरत है. कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफसेट सौदे में शामिल शर्तों को पूरा करने में नाकाम रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details