झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

08 सितंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

पीएम मोदी पहले विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में भाषण देंगे. झारखंड कैबिनेट की बैठक आज. झारखंड हाई कोर्ट में छठे जेपीएससी मामले में अहम सुनवाई. धनबाद में RAT स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जाएगा. ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए देखें न्यूज टुडे.

By

Published : Sep 8, 2020, 7:01 AM IST

top 10 news of jharkhand
top 10 news of jharkhand

रांची:झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

08 सितंबर की 10 बड़ी खबरें
  • आज पहले विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की ओर से किया जा रहा है. पीएम मोदी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
  • आज झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस संबंध में सूचना जारी करते हुए बताया है कि बैठक मंत्रालय भवन में शाम चार बजे से होगी. कैबिनेट की पिछली बैठक में एक दर्जन प्रस्ताव विचार के लिए नहीं लाए जा सके थे. उन पर भी इस बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा कई और मामलों पर निर्णय लिए जाएंगे.
  • आज छठे जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में झारखंड लोक सेवा आयोग और राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया था. अदालत में राज्य सरकार और जेपीएससी के जवाब पर प्रार्थी को अपना प्रतिउत्तर पेश करने को कहा गया है. मामले पर आज विस्तृत सुनवाई होगी.
  • टेरर फंडिंग मामले में NIA की टीम जांच कर रही है, जिसमें नक्सली मनोज यादव को भी आरोपी बनाया गया है. उसी मामले में मनोज यादव की ओर से आपराधिक अपील याचिका दायर की गई है. उस याचिका पर आज सुनवाई होगी.
  • धनबाद में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने, संक्रमितों का बेहतर उपचार और उसे स्वस्थ करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हाई पॉजिटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में रेपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) स्पेशल ड्राइव चलाकर 11,600 लोगों की कोरोना जांच आज सुबह 8 बजे से शाम 5 तक की जाएगी.
  • बड़े पैमाने पर मुनाफा देने वाली तेल और गैस कंपनी भारत पेट्रोलियम के निजीकरण का फैसला मोदी सरकार ने लिया है. इसके खिलाफ बीपीसीएल के यूनियनों ने 7 और 8 सितंबर को हड़ताल करने का फैसला लिया था. इस दो दिवसीय हड़ताल का आज दूसरा दिन है.
  • आज राज्य के कई जिलों में विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाएगा. विश्व में शिक्षा के महत्व को दर्शाने और निरक्षरता को समाप्त करने के उद्देश्य से 17 नवंबर 1965 को यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष 8 सि‍तंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
  • आज झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है. जिससे किसी तरीके से जान माल की क्षति न हो.
  • बिहार में आज आरजेडी की अल्प्संख्यक प्रकोष्ठ की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दे पर चर्चा होगी. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. जिसे लेकर इन दिनों बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है.
  • दिल्ली हाई कोर्ट में वकीलों के लोन की EMI के मोरेटोरियम की अवधि एक साल के लिए और बढ़ाने और उसका ब्याज माफ करने की मांग करने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में हो सकती है सुनवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details