1. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का सैंपल शनिवार की सुबह सिविल सर्जन के नेतृत्व में बनी टीम ने लिया था. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट जल्द ही आएगी.
2. कोरोना ने बदली सिसायत की तस्वीर, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम, राजनीतिक दलों के दरवाजे आमलोगों के लिये बंद
कोरोना ने बदली सिसायत की तस्वीर, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम है और सत्ताधारी और विपक्षी दलों के दरवाजे आमलोगों के लिये बंद हैं. सोशल मीडिया के सहारे ही लोगों से संपर्क हो पा रहा है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का दावा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह कदम एहतियातन उठाया गया है.
3. बाबूलाल ने लिया हेमंत सरकार को आड़े हाथों, कहा- लोगों को रोजगार देने में फिसड्डी साबित हो रही है सरकार
राज्य में वापस लौटे लाखों प्रवासी मजदूरों को अब तक रोजगार नहीं मिल पाई है. मजदूर परेशान हो रहे हैं, कई जगहों से मजदूर पलायन करने लगे हैं. इसे लेकर बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोई विजन नहीं है. सरकार को लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
4. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,518, अब तक 2,224 मरीज हुए स्वस्थ
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,25,736 के पार कर गई है. देश में 2,85,640 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,17,546 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 22,171 मरीजों की मौत हो चुकी है.
5. झारखंड में मानसून सक्रिय, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के साथ बज्रपात की संभावना