झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @ 5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि. कोरोना ने बदली सिसायत की तस्वीर, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम, राजनीतिक दलों के दरवाजे आमलोगों के लिये बंद. रांची: सितंबर में ऑनलाइन एग्जाम और अक्टूबर में जारी होगा रिजल्ट, फिर ऑनलाइन प्रक्रिया से होगा एडमिशन. झारखंड में मानसून सक्रिय, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के साथ बज्रपात की संभावना. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 5PM

By

Published : Jul 11, 2020, 5:13 PM IST

Top 10 @ 5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top 10 news of jharkhand

1. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का सैंपल शनिवार की सुबह सिविल सर्जन के नेतृत्व में बनी टीम ने लिया था. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट जल्द ही आएगी.

2. कोरोना ने बदली सिसायत की तस्वीर, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम, राजनीतिक दलों के दरवाजे आमलोगों के लिये बंद
कोरोना ने बदली सिसायत की तस्वीर, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम है और सत्ताधारी और विपक्षी दलों के दरवाजे आमलोगों के लिये बंद हैं. सोशल मीडिया के सहारे ही लोगों से संपर्क हो पा रहा है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का दावा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह कदम एहतियातन उठाया गया है.

3. रांची: सितंबर में ऑनलाइन एग्जाम और अक्टूबर में जारी होगा रिजल्ट, फिर ऑनलाइन प्रक्रिया से होगा एडमिशन

रांची विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए सितंबर में ऑनलाइन एग्जाम कराने की तैयारी की जा रही है. इसी के साथ आरयू अक्टूबर में विद्यार्थियों का रिजल्ट भी जारी करेगा. वहीं फिर ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

4. झारखंड में मानसून सक्रिय, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के साथ बज्रपात की संभावना

झारखंड में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. झारखंड के 11 जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. झारखंड में अब तक 311 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य 310 मिलीलीटर बारिश अनुमान लगाया गया था.

5. 10वीं के रिजल्ट के बाद एडमिशन का टेंशन, रांची जिला स्कूल में ऑनलाइन नामांकन शुरू

10वीं के रिजल्ट आने के बाद छात्रों और अभिभावकों के बीच नामांकन को लेकर टेशंन शुरू हो गया है. कोरोना काल में जब सभी स्कूल बंद हैं तो ऐसे में एडमिशन के लिए परेशानी और बढ़ जाती है, लेकिन रांची जिला स्कूल छात्रों की परेशानियों को देखते हुए आगे आया है. जिला स्कूल राज्य का पहला सरकारी स्कूल बना जहां ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है.

6. धनबादः 27 वर्षीय महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, गोबर फेंकने गई थी बाहर

धनबाद में एक 27 वर्षीय महिला का शव मिला है. महिला गोबर फेंकने के लिए गई थी, जिसके बाद घर नहीं लौटी. हालांकि, मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

7. जमशेदपुर: इंटरमीडिएट का नामांकन होगा ऑनलाइन, सभी कॉलेजों ने की व्यवस्था

जमशेदपुर जिले में आईसीएससी और सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद पास हुए छात्र-छात्राओं का इंटर के लिए नामांकन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिले के कुछ कॉलेजों के बाद सरकारी 24 प्लस टू स्कूलों और 14 इंटर कॉलेजों में नामांकन का काम किया जाएगा.

8. विधायक अमर बाउरी को किया सम्मानित, BJP एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने की दी बधाई

चंदनकियारी के विधायक विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद स्थित सांसद प्रतिनिधि नारायण साव ने सम्मानित किया. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.

9. दुमका: नोनी हथवारी गांव में 1 साल पहले बनकर तैयार हो चुका था स्वास्थ्य उपकेंद्र, अभी तक नहीं हुआ चालू

दुमका के जामा प्रखंड स्थित नोनी हथवारी गांव में 1 साल पहले एक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया गया था, लेकिन इसे आज तक चालू नहीं किया गया है. इस अस्पताल के आसपास 10 गांव में दूसरा कोई अस्पताल नहीं है. अस्पताल निर्माण के समय लोगों को उम्मीद थी कि अब स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, लेकिन यह अस्पताल चालू ही नहीं हुआ.

10. कोरोना इफेक्टः हजारीबाग एसडीओ कोर्ट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

हजारीबाग जिले में कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा है. इसके चलते लोगों में भारी खौफ है. शहर का आधा हिस्सा कंटेंटमेंट जोन बन चुका है. अब हजारीबाग एसडीओ कोर्ट भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details