6. RIMS के नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव
रिम्स के जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल की एक छात्रा पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद हॉस्टल में रह रहीं लगभग 150 छात्राओं के बीच डर का माहौल बना हुआ है. जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्रा पिछले दिनों अपने घर से हॉस्टल पहुंची थी, जिसके बाद उस छात्रा की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है
7. बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, विस कमेटी की अधिसूचना में संशोधन का किया आग्रह
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को कई विभागों में आरक्षण के विरोध दी गई प्रोन्नति में अनियमितता को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विधायक का कहना है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रोन्नति के लाभ से वंचित किया गया है.
8. सुनसान पड़ा है 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट', डिप्टी मेयर ने किया मार्केट खोलने का आग्रह
रांची स्थित 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट' लॉकडाउन के बाद से अब तक सुनसान पड़ा है. इसमें 400 फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें मुहैया कराई गई थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद मार्केट बंद है. इसे लेकर डिप्टी मेयर ने सरकार से इसे खुलवाने का आग्रह किया है.
9. धनबादः 27 वर्षीय महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, गोबर फेंकने गई थी बाहर
धनबाद में एक 27 वर्षीय महिला का शव मिला है. महिला गोबर फेंकने के लिए गई थी, जिसके बाद घर नहीं लौटी. हालांकि, मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
10. विधायक अमर बाउरी को किया सम्मानित, BJP एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने की दी बधाई
चंदनकियारी के विधायक विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद स्थित सांसद प्रतिनिधि नारायण साव ने सम्मानित किया. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.