झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @ 3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की टॉप खबरें

मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार. जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर घुसैपठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच, रिपोर्ट का इंतजार. पाकुड़: सांसद विजय हांसदा को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 3PM...

Top 10 @ 3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top 10 news of jharkhand

By

Published : Jul 11, 2020, 2:59 PM IST

1. मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार

मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में विस्तार हो सकता है. इसके साथ ही कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. नियमों के मुताबिक लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत यानी अधिकतम 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

2. जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर घुसैपठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया गया है. इस बात की जानकारी सेना के अधिकारी ने दी.

3. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच, रिपोर्ट का इंतजार

होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच शनिवार को की गई. उनकी जांच रिपोर्ट सैंपल कलेक्शन के 24 से 48 घंटे के भीतर आ जाएगी. एहतियात के तौर पर कांके रोड स्थित सोरेन के आवास में लोगों का आना जाना बंद है.

4. पाकुड़: सांसद विजय हांसदा को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

जेएमएम सांसद विजय हांसदा को फेसबुक पर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ नगर थाने में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करवाया था.

5. सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन पर की बात, कहा- जल्द स्वस्थ होकर करें जनता की सेवा

रिम्स में इलाजरत बन्ना गुप्ता से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर बात की और हालचाल जाना. सोनिया गांधी ने बन्ना गुप्ता से कहा कि वे जल्द स्वस्थ होकर जनता की सेवा में लग जाएं.

6. RIMS के नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव

रिम्स के जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल की एक छात्रा पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद हॉस्टल में रह रहीं लगभग 150 छात्राओं के बीच डर का माहौल बना हुआ है. जीएनएम नर्सिंग हॉस्टल की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्रा पिछले दिनों अपने घर से हॉस्टल पहुंची थी, जिसके बाद उस छात्रा की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है

7. बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, विस कमेटी की अधिसूचना में संशोधन का किया आग्रह

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को कई विभागों में आरक्षण के विरोध दी गई प्रोन्नति में अनियमितता को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विधायक का कहना है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रोन्नति के लाभ से वंचित किया गया है.

8. सुनसान पड़ा है 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट', डिप्टी मेयर ने किया मार्केट खोलने का आग्रह

रांची स्थित 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट' लॉकडाउन के बाद से अब तक सुनसान पड़ा है. इसमें 400 फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें मुहैया कराई गई थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद मार्केट बंद है. इसे लेकर डिप्टी मेयर ने सरकार से इसे खुलवाने का आग्रह किया है.

9. धनबादः 27 वर्षीय महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, गोबर फेंकने गई थी बाहर

धनबाद में एक 27 वर्षीय महिला का शव मिला है. महिला गोबर फेंकने के लिए गई थी, जिसके बाद घर नहीं लौटी. हालांकि, मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

10. विधायक अमर बाउरी को किया सम्मानित, BJP एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने की दी बधाई

चंदनकियारी के विधायक विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद स्थित सांसद प्रतिनिधि नारायण साव ने सम्मानित किया. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details