झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @ 5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की दस बड़ी खबर

रिजर्व बैंक के अधीन होंगे कोऑपरेटिव बैंक, आठ करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ. बाबूलाल मरांडी ने सरायकेला में नाबालिग की हत्या मामले को लेकर DGP एमवी राव को लिखा पत्र, उच्चस्तरीय जांच की मांग की. भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, देखें महानगरों में दाम.ठेकेदार पर हमला मामले में हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, बीजेपी ने कहा रंगदारों को मिल रहा समर्थन. RU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग.झारखंड में शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति, रिक्त पदों को भरे जाने की तैयारी शुरू. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 5PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jun 24, 2020, 5:00 PM IST

  • रिजर्व बैंक के अधीन होंगे कोऑपरेटिव बैंक, आठ करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहम कैबिनेट बैठक की. पीएम मोदी की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं. अब कोऑपरेटिव बैंक रिजर्व बैंक के दायरे में आएंगे. इसके अलावा मुद्रा शिशु लोन पर ब्याज में दो फीसदी को छूट दी जाएगी.

  • भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, देखें महानगरों में दाम

आज लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई जबकि पेट्रोल की कीमत कल के ही बराबर है. पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है.

  • बाबूलाल मरांडी ने सरायकेला में नाबालिग की हत्या मामले को लेकर DGP एमवी राव को लिखा पत्र, उच्चस्तरीय जांच की मांग की


सरायकेला में आदित्यपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की प्रबल संभावना को लेकर बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखा है. ये जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

  • झारखंड के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- BJP हॉर्स ट्रेडिंग कर जीती है राज्यसभा चुनाव

झारखंड की राजनीति सरगर्मी इन दिनों बढ़ गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. इसी बीच सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिए जाने की मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

  • ठेकेदार पर हमला मामले में हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, बीजेपी ने कहा रंगदारों को मिल रहा समर्थन

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा नगर पंचायत में सोमवार को एक करोड़ 44 लाख की टोल टैक्स की बंदोबस्ती में भाग लेने गए ठेकेदार शंभूनंदन प्रसाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में ठेकेदार शंभूनंदन ने अपने ऊपर कराए गए जानलेवा हमले की साजिश रचने और ठेका में भाग लेने पर अंजाम भुगतने का सीधा आरोप राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाया था.

  • ठेकेदार मारपीट मामले में मंत्री आलमगीर आलम का बयान, कहा- हमें बदनाम करने के लिए बीजेपी रच रही साजिश

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा नगर पंचायत में ठेकेदार के साथ हुई मारपीट के मामले में मंत्री आलमगीर आलम का नाम दिया गया था. बता दें कि ठेकेदार ने मंत्री और विधायक प्रतिनिधि के साथ हुई मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल किया था. ऑडियो वायरल होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम कैमरे के सामने आए और अपनी सफाई दी.

  • RU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग

रांची विश्वविद्यालय अपना इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने की कोशिश में लगा हुआ है और कुछ हद तक धड़ल्ले से मोरहाबादी कैंपस में भवनों का निर्माण भी हुआ है. बैसिक साइंस बिल्डिंग के अलावा बहुउद्देशीय एग्जामिनेशन सेंटर कैंपस में भी नए नए भवन बने है, लेकिन इन भवनों का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा है.

  • झारखंड में शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति, रिक्त पदों को भरे जाने की तैयारी शुरू

झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी. इसके लिए रिक्त पदों को भरे जाने की तैयारी शुरू कर रही है. इसके साथ ही 2020 टेट परीक्षा के आयोजन की तैयारी भी हो रही है.

  • कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में भोजपुरी गीत, देश के जवान के फूल बरसाई जा...

कोडरमा के भोजपुरी गायक रवि रसीला ने कोरोना काल में डॉक्टर, पुलिस और मीडियाकर्मियों को समर्पित एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. इस गाने के बोल में कोरोना संक्रमण के बीच विषम परिस्थितियों में अपने ड्यूटी दे रहे लोगों के ऊपर तैयार किया गया है.

  • 3 माह बाद क्षेत्र लौटे मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कहा- 6 माह में इतना विकास किया जो पिछले 6 साल में नहीं हुआ


गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर लगभग तीन महीने बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. क्षेत्र पहुंचकर सभी प्रखंडों में दौरा शुरू कर दिया गया. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को इस बार विरासत में खाली खजाना और कोरोना मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details