1. विश्व पर्यावरण दिवस: सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया स्वर्णचंपा का पौधा, कहा- पेड़ पौधे झारखंड की पहचान
पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी रांची में डोरंडा स्थित वन भवन में स्वर्णचंपा का पौधा लगाया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि हरियाली झारखंड की पहचान है, झारखंड के नाम के साथ ही हरियाली और पेड़ पौधे जुड़े हुए हैं, साथ ही उन्होंने सभी से पौधे लगाने की अपील भी की.
2. 5 जूनः विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष लेख, जानें कैसे हुई शुरूआत, क्या है खास
आज पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है. इस दिन की शुरूआत 5 जून 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने की थी. इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण पर तकनीकीकरण से हो रहे दुष्प्रभाव और इसके संरक्षण के प्रति जागरूक करना था.
3. झारखंड में अगले 5 दिनों तक हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम रहेगा सुहाना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक झारखंड का मौसम सुहाना रहेगा. राज्य के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है. वहीं, रांची सहित राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश भी होगी.
4. रांचीः कोरोना पर हाई कोर्ट में सरकार ने दिया जवाब, घबराने की जरूरत नहीं निपटने के लिए हैं तैयार
राज्य में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की वजह से जो तेजी से कोरोना वायरस का फैलाव हो रहा है. उस मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन से पूछा कि राज्य में जो यह कोरोना वायरस अधिक तेजी से फैलाव हो रहा है. सरकार की क्या कुछ तैयारी है.
5. कोरोना काल में स्कूल खोल बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रिंसिपल पर FIR
खूंटी के कदमा में कोरोना महामारी और अनलॉक-1.0 की अवधि में होली श्राइन पब्लिक स्कूल को खोल दिया गया और बच्चों को पढ़ाई के लिए बुला भी लिया गया. जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद कार्रवाई हुई और स्कूल को सील कर प्रिंसिपल पर मामला दर्ज किया गया है.