झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 9 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @ 9 PM में पढ़ें: आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को जुलाई तक मुफ्त अनाज. हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना. केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बेबाक बातचीत. पलामू में मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज. रामगढ़ में आउटसोर्सिंग वर्कर को पिछले 6 महीने से नहीं मिला वेतन. लातेहार में तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 14, 2020, 9:05 PM IST

  • आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को जुलाई तक मुफ्त अनाज: वित्तमंत्री

सीतारमण ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को दो महीनों के लिए मुफ्त में राशन मिलेगा. राशन का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और इसे लागू राज्य सरकारें करेंगी. उन्होंने बताया कि इसपर कुल 3500 करोड़ का खर्च आएगा.

  • विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री बोलीं- हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना

सरकार की नेशनल पोर्टेबिलिटी यानी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को अगस्त 2020 तक 23 राज्यों में लागू कर दिया जाएगा..बीते बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 6 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया. इस पैकेज में MSME से लेकर, रियल एस्टेट कंपनियों और आम करदाताओं तक को राहत दी गई है.

  • किसान क्रेडिट कार्ड: 2.5 करोड़ किसानों को मिलेगा 2 लाख करोड़ रुपये तक का क्रेडिट

सीतारमण ने कहा कि किसानों को मदद देने के लिए 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मदद दी जाएगी. इन्हें कुल दो लाख करोड़ रुपये की मदद मिलेगी.

  • मध्यम आय वाले परिवारों के लिए मार्च 2021 तक बढ़ाई गई आवास सहायता योजना

छह लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मध्यम आय वर्ग के लिये 'क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी' योजना मई 2017 से परिचालन में है और उसे मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि योजना को एक साल के लिये बढ़ाया जा रहा है. इससे 2.5 लाख मध्यम वर्ग परिवारों को लाभ होगा.

  • केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बेबाक बातचीत

20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का झारखंड के लोगों के जीवन स्तर को बदलने में कितना प्रभाव पड़ेगा. इस पर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से खास बातचीत की ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने.

  • पलामू में मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

गुरुवार को पलामू में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं सभी छत्तीसगढ़ से पलामू लौटे हैं और आइसोलेशन वार्ड में हैं. गुरुवार को पलामू में सात कोरोना पॉजिटिव मिले है. तीन नए कोरोना पॉजिटिव पहले के पांच वाले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे.

रामगढ़ में आउटसोर्सिंग वर्कर को पिछले 6 महीने से नहीं मिला वेतन

रामगढ़ में आउटसोर्सिंग वर्कर को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग में शिवा फाउंडेशन के जरिए करीब 350 महिला और पुरुष आउटसोर्सिंग के तहत जिले में कार्यरत हैं. ये वर्कर जिले में डॉक्टरों और नर्सों के साथ मिलकर काम करते हैं. ऐसे में इनका योगदान कोरोना महामारी में किसी से कम नहीं है लेकिन प्रशासन का इनकी ओर कोई ध्यान नहीं है.

  • सरकारी क्वॉरेंटाइन में जाएंगे हॉटस्पॉट इलाके के प्रवासी मजदूर

कोविड-19 के मद्देनजर बनाए गए परिवहन के नोडल ऑफिसर के रवि कुमार ने गुरुवार को कहा कि अब तक राज्य में 44 ट्रेनें आ चुकी हैं और 56 ट्रेन चलाने के लिए एनओसी दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक 50,028 लोग आए हैं.

  • लातेहार में तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार में हथियार समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार किए गए हैं. एसपी को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के कोदाग गांव के पास कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं. जिसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई और उग्रवादियों को दबोच लिया गया.

लॉकडाउन में 11 IAS अधिकारियों का तबादला

झारखंड में गुरुवार को 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग केके खंडेलवाल को विकास आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें राजस्व परिषद का सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details