झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @4PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @4PM में पढ़ें: केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत.खजाने को दुरुस्त करने में जुटी सरकार. तेलंगाना में झारखंड के 3 मजदूरों की मौत. पलामू बालिका गृह से बच्ची फरार. कोरोना की संभावित दवा 'रेमडेसिवीर' बेचेगी भारतीय दवा कंपनियां.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 13, 2020, 4:13 PM IST

  • LIVE : आर्थिक पैकेज पर थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक पैकेज के एलान के बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस अब से थोड़ी देर में शुरु होगी. बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री ने मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन के दौरान 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. साथ ही पीएम ने लॉकडाउन 4.0 का भी एलान भी किया था.

  • केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का एलान किया. हालांकि पैकेज के इस्तेमाल को लेकर बहुत से आर्थिक मामलों के जानकारों ने सवाल उठाए हैं. इसी मुद्दे पर बातचीत करने के ईटीवी भारत के साथ जुड़ रहे हैं दो खास मेहमान. पहले हैं कृषि नीति के विशेषज्ञ देविंदर शर्मा और दूसरे हैं आकाश जिंदल. बातचीत को मॉडरेट कर रहे हैं ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह.

  • खजाने को दुरुस्त करने में जुटी सरकार, देखिए क्या कहा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने

झारखंड में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 15 मई के बाद कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. वहीं, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार का खाली खजाना और रेवेन्यू इकट्ठा करना झारखंड सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इसलिए अर्थव्यवस्था ठीक करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

  • झारखंड में 'लेटर पॉलिटिक्स' का क्रेज चरम पर, कोरोना काल में राजनेताओं ने अपनाया नया ट्रेंड

झारखंड में लेटर पॉलिटिक्स का ट्रेंड शुरू हो गया है. यह राजनीति का वह दौर है जब राजनेता अपनी बातों को रखने के लिए कागज और कलम का सहारा ले रहे हैं. चूंकि जनसभाएं लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पा रही है, ऐसे में खुद को एक्टिव रखने के लिए झारखंड के नेता लेटर पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हैं.

  • तेलंगाना में झारखंड के 3 मजदूरों की मौत, किराए की वैन से लौट रहे थे घर

तेलंगाना के कामारेड्डी में सड़क हादसे में झारखंड के तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में 18 अन्य मजदूर घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

  • राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क ने सरकार को सौंपी प्रवासी मजदूरों की सूची, 25 हजार से ज्यादा नाम शामिल

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करने के लिए राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. जो पिछले 9 मई से लगातार प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर रहा है. कांग्रेस हेल्पडेस्क की तरफ से अब तक 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की दो सूची मुख्य सचिव को सौंपी जा चुकी है.

  • रांची के कारोबारी ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

रांची के पंडरा ओपी इलाके में एक कारोबारी सौरभ अग्रवाल ने पांचवीं मंजिल की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • पीएम बोले आत्मनिर्भर बनिए, सितारों ने कहा- 'बिलकुल!'

पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र को दिए गए संबोधन पर तंज कसते हुए बॉलीवुड सितारों ने प्रवासी मजदूरों की अनदेखी का मुद्दा उठाया और ट्विटर पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

  • कोरोना की संभावित दवा 'रेमडेसिवीर' बेचेगी भारतीय दवा कंपनियां

समझौते के तहत जुबिलंट लाइफ साइंसेज, हेटेरो तथा सिप्ला को एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट) और अंतिम उत्पाद के विनिर्माण तथा भारत और दक्षिण अफ्रीका सहित 127 देशों में इसके विपणन की अनुमति मिलेगी.

  • 20 साल में चीन से पांच महामारी आईं, इसे रोकना होगा : अमेरिकी एनएसए

कोरोना वायरस पर बात करते हुए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि बीते बीस सालों में चीन से पांच महामारियां आई हैं और इसे किसी न किसी बिंदु पर तो रोकना ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details