झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @1PM में पढ़ें: रांची में मदर्स डे के दिन दिल दहलाने वाला मामला आया सामने, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार. एंबुलेंस नहीं मिलने पर कैंसर की एक मरीज को परिवार के लोग ठेला पर अस्पताल ले गए. चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत. धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज. वेल्लोर-काटपाड़ी से पहुंची दूसरी स्पेशल ट्रेन. 698 भारतीयों को लेकर माले से भारत पहुंचा आईएनएस जलाश्व.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 10, 2020, 1:00 PM IST

  • मदर्स डे के दिन रांची में मां बनी हैवान, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार

राजधानी रांची में मदर्स डे के दिन दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. अवैध संबंध के शक में सुषमा गुड़िया नाम की महिला ने अपने चार साल के मासूम बच्चे और अपने पति की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी सुषमा फरार हो गई.

  • रामगढ़: चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 12 से ज्यादा घायल

रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

  • वेल्लोर-काटपाड़ी से पहुंची दूसरी स्पेशल ट्रेन, 1,200 मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर पहुंची हटिया

श्रमिकों के अलावे लगातार अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को घर वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत रविवार को भी सुबह 7:35 में वेल्लोर-काटपाडी से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 12 सौ यात्रियों को लाया गया.

  • लापरवाही: कॉल 108 पर मिला ठेंगा, ठेले पर निकल गई महिला की जान

एंबुलेंस नहीं मिलने पर कैंसर की एक मरीज को परिवार के लोग ठेला पर अस्पताल ले गए, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से महिला की जान नहीं बच सकी. दिल दहला देने वाली यह घटना शनिवार को हुई, जब जामताड़ा सदर थाना के बुधूडीह गांव में कैंसर पीड़ित ममता देवी की हालत अचानक खराब हुई.

  • धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156

धनबाद में एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों मरीज कुमारधुबी के बाघाकुड़ी के रहनेवाले हैं, दोनों मां-बेटे हैं. दोनों के स्वाब की जांच पीएमसीएच में की गई है. डीसी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है, बता दें कि 16 अप्रैल को धनबाद में पहला पॉजिटिव मरीज मिला था.

  • DSE के निलंबन के बाद FIR की तैयारी, चापानल घोटाला में शामिल सभी पर लटकी तलवार

वित्तिय वर्ष 2013-14 में जिले में हुए चापाकल घोटाले में तत्कालीन डीएसई के निलंबन के बाद उनके खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी है. वहीं चापानल घोटाले में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की तैयारी है.

  • धनबाद: डिप्टी मेयर से फोन पर 2 लाख की मांगी रंगदारी, SSP से की शिकायत

धनबाद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. एकलव्य सिंह ने कहा है कि 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात ने फोन की. फोन करने वाले ने 2 लाख की रंगदारी मांगी.

  • मदर्स डे स्पेशल : 'दुनिया में सब कुछ थम सकता है लेकिन मां का प्रेम कभी नहीं...'

मई माह के दूसरे रविवार को विश्वभर में 'मदर्स डे' मनाया जाता है. इस साल हम सभी आज यानी 10 मई को यह दिन मना रहे हैं. आज के दिन लोग अपनी मां के लिए खास संदेश देते हैं, उन्हें तोहफे देते हैं और भी कई अलग-अलग ढ़गों से अपनी प्यार जताते हैं. आइए, आज इस खास दिन के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.

  • कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 3277 नए केस, कुल 62,939 संक्रमित

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 62 हजार से अधिक हो गई वहीं महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2,109 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 127 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 2,109 हो गई जबकि संक्रमण के 3,277‬ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 62,939 पर पहुंच गई है.

  • ऑपरेशन समुद्र सेतु : 698 भारतीयों को लेकर माले से भारत पहुंचा आईएनएस जलाश्व

लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत की शुरूआत की है, जिसके चलते विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है. पढे़ं विस्तार से...

ABOUT THE AUTHOR

...view details