झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - 22 corona positive in garhwa

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @7PM में पढ़ें: कोरोना के ठीक हुए 23 मरीज को रिम्स से मिली छुट्टी. ईटीवी भारत से झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय से खास बातचीत की,बोले-हेमंत सोरेन संवेदनशील मुख्यमंत्री. झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन. गढ़वा के 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि. हजारीबाग पुलिस ने वीडियो जारी कर आम जनता से की अपील. हार्ट स्पेशलिस्ट से खास बातचीत. पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट, हालत नाजुक.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 9, 2020, 7:02 PM IST

  • कोरोना के ठीक हुए 23 मरीज को रिम्स से मिली छुट्टी

रांची में कोरोना के ठीक हुए 23 मरीज को रिम्स से छुट्टी मिल गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने ठीक होने वाले मरीजों की भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि पहली बार एक साथ 23 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

  • हेमंत सोरेन संवेदनशील मुख्यमंत्री, भाजपा से अब रिश्ता नहींः सरयू राय

ईटीवी भारत से विधायक सरयू राय ने खास बातचीत की, इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह के साथ बातचीत में कहा कि वे संघ के साथ जरूर जुड़े हैं पर उनका बीजेपी से कोई वास्ता नहीं. सरयू राय ने कोरोना की विकट परिस्थिति को लेकर भी बात की.

  • झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन

झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां शनिवार की सुबह विजयवाड़ा के एक अस्पताल में निधन हो गया. डीजीपी की 85 वर्षीय मां के निधन की सूचना पाकर झारखंड पुलिस में भी शोक का माहौल है. मुख्यमंत्री सहित कई लोगों ने इस पर शोक जताया है.

  • CM हेमंत सोरेन से मिले मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन

रांची के मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुलाकात की. जहां उन्होंने एक लाख वाशेबल मास्क राज्य सरकार को सहयोग के रूप में दिए.

  • हजारीबाग पुलिस ने वीडियो जारी कर आम जनता से की अपील

हजारीबाग पुलिस कप्तान ने एक वीडियो आम जनता के लिए जारी किया है. जिसके जरिए वे बताना चाहते हैं कि विकट परिस्थिति में भी हजारीबाग पुलिस आपकी सेवा के लिए सड़कों पर हैं. आप घर पर हैं, सुरक्षित रहें नियम का पालन करें.

  • झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव जिला बना गढ़वा

सूरत से स्पेशल बस से 51 श्रमिक गढ़वा लौटे थे. उस बस से आये सभी लोगों का स्वैब सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट जिले को शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे प्राप्त हुई थी. जिसमें 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस तरह सूरत से आये अन्य 107 श्रमिक अभी भी क्वॉरेंटाइन में हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

  • 2019 में नियुक्त शिक्षकों को अबतक नहीं मिला वेतन

2019 जुलाई महीने में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, लेकिन सर्टिफिकेट जांच के नाम पर 11 महीने बीत जाने के बाद भी वेतन का भुगतान शुरू नहीं हो सका है. शिक्षकों ने सीएम हेमंत सोरेन से वेतन भुगतान की मांग की है.

  • तनाव लेने से बढ़ती है दिल की बीमारी, हार्ट स्पेशलिस्ट से खास बातचीत

रिम्स के हार्ट सुपर स्पेशियलिटी में सेवारत डॉ प्रशांत कुमार से हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने खास बातचीत की. डॉ प्रशांत ने कहा कि तनाव के कारण हार्ट पर गहरा असर पड़ता है. कोरोना संक्रमण के दौर में लंबे समय से घरों में बंद लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. लेकिन ऐसे समय में धैर्य बनाए रखना जरूरी है.

  • चीफ सेक्रेटरी से मिला डेलिगेशन जेपीसीसी

रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेशन ने बाहर राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के मामले में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की. इस दौरान जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी की ओर से इकट्ठे किए गए प्रवासी मजदूरों की एक सूची भी उन्हें सौंपी.

  • पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट, हालत नाजुक

अजित जोगी जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वहां के डायरेक्टर सुनील खेमका ने फोन पर जानकारी दी है कि अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है. जब वो हॉस्पिटल लाए गए तब लगभग धड़कन रुक गई थी. अब रिकवरी तो हो रही है लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details