झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @4PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - 22 corona positive in garhwa

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @1PM में पढ़ें: ईटीवी भारत से झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय से खास बातचीत की. झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन. गढ़वा के 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि. चीफ सेक्रेटरी से मिला डेलिगेशन जेपीसीसी. पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट, हालत नाजुक. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' होगी सीधे ओटीटी पर रिलीज, फर्स्ट लुक आया सामने.

10 बड़ी खबरें
top 10 news of jharkhand

By

Published : May 9, 2020, 4:01 PM IST

  • बीजेपी से नाता नहीं, संघ से संबंध: सरयू राय

ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय से खास बातचीत की. इस दौरान सरयू राय ने कई समस्याओं और उसके सामाधान पर जानकारी दी.

  • झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन

झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां शनिवार की सुबह विजयवाड़ा के एक अस्पताल में निधन हो गया. डीजीपी की 92 वर्षीय मां के निधन की सूचना पाकर झारखंड पुलिस में भी शोक का माहौल है. मुख्यमंत्री सहित कई लोगों ने इस पर शोक जताया है.

  • गढ़वा के 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

शुक्रवार को झारखंड में अब तक के सबसे ज्यादा 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. रिम्स में कुल 455 लोगों का सैंपल जांच किया गया था जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक मरीज गिरिडीह का भी बताया जा रहा है जो शुक्रवार को मुंबई से लौटा था.

  • चीफ सेक्रेटरी से मिला डेलिगेशन जेपीसीसी

रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेशन ने बाहर राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के मामले में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की. इस दौरान जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी की ओर से इकट्ठे किए गए प्रवासी मजदूरों की एक सूची भी उन्हें सौंपी.

  • धनबाद में फूलों का व्यापार हुआ चौपट

कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. सभी प्रकार के व्यापार प्रभावित हो रहे हैं. धनबाद में भी फूलों के कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. फूलों की खेती करने वाले भुखमरी के कगार पर हैं. लॉकडाउन के कारण शादियां नहीं हो रही हैं जिसके कारण फूलों बाजारों तक नहीं पहुंच रहे हैं.

  • B.tech पास छात्र मस्ती के लिए कर रहे थे अपराध

अपराध में युवाओं की भागीदारी बढ़ने पर हर कोई चिंतित है. अक्सर युवा अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं. लेकिन हजारीबाग के तीन युवा मौज मस्ती के उद्देश्य से अपराध की दुनिया में कदम रखा और आज उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है.

  • पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट, हालत नाजुक

अजित जोगी जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वहां के डायरेक्टर सुनील खेमका ने फोन पर जानकारी दी है कि अजित जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है. जब वो हॉस्पिटल लाए गए तब लगभग धड़कन रुक गई थी. अब रिकवरी तो हो रही है लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है.

  • देश में 1981 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नौ मई को सुबह करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 59662 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 17846 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

  • गृह मंत्री के पत्र पर गर्मा गई बंगाल की सियासत

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर प्रवासियों को लेकर आने वाली ट्रेनों को न आने देने का आरोप लगाने वाले पत्र को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि वे अपने आरोप साबित करें या माफी मांगें.

  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' होगी सीधे ओटीटी पर रिलीज, फर्स्ट लुक आया सामने

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म 'घूमकेतू' थिएटर में न रिलीज होकर सीधे डिजिलट प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म से अभिनेता का पहला लुक भी सामने आया है, जिसमें वह अपने लेखक के किरदार में शानदार लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details