झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - 22 corona positive in garhwa

झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन. गढ़वा के 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, झारखंड में 154 हुई मरीजों की संख्या. पलामू में लॉकडाउन में माओवादियों ने जमकर मचाया उत्पात. विधायक लंबोदर महतो ने CM से की मुलाकात.संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले पर रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी ने किया चार्जशीट दाखिल.छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद. झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @1PM में पढ़ें.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 9, 2020, 1:01 PM IST

  • झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन

झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां शनिवार की सुबह विजयवाड़ा के एक अस्पताल में निधन हो गया. डीजीपी की 92 वर्षीय मां के निधन की सूचना पाकर झारखंड पुलिस में भी शोक का माहौल है. मुख्यमंत्री सहित कई लोगों ने इस पर शोक जताया है.

  • गढ़वा के 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

शुक्रवार को झारखंड में अब तक के सबसे ज्यादा 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. रिम्स में कुल 455 लोगों का सैंपल जांच किया गया था जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक मरीज गिरिडीह का भी बताया जा रहा है जो शुक्रवार को मुंबई से लौटा था.

  • लॉकडाउन में माओवादियों का उत्पात

पलामू में लॉकडाउन में माओवादियों ने उत्पात मचाना शुरु कर दिया है. शुक्रवार को माओवादियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

  • छत्तीसगढ़ से साइकिल चलाकर 7 दिन बाद गुमला पहुंचे मजदूर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 15 से 20 मजदूर साइकिल चलाकर गुमला पहुंचे. उनके गुमला पहुंचने पर सभी मजदूरों को स्वयंसेवकों ने भोजन और पानी की व्यवस्था कराई और जिला प्रशासन के बनाए गए शिविर में भेज दिया. जहां उन्हें मेडिकल सुविधा दी जा रही है.

  • सिल्ली बॉर्डर से करीब 350 मजदूरों को भेजा गया पश्चिम बंगाल

पिछले एक महीने से साढ़े तीन सौ मजदूर सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. सभी मजदूर बंगाल के हैं. प्रशासन इन मजदूरों को वापस भेजने के लिए लगातार कोशिश कर रहा था. इस बीच बंगाल और झारखंड सरकार के बीच समन्वय स्थापित होने पर मजदूरों को बसों में सवार कर बंगाल भेजा गया.

  • विधायक लंबोदर महतो ने CM से की मुलाकात

रांची में गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झारखंड से बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने सीएम के सामने बात रखी है. दरअसल, दूसरे राज्यों में मजदूरों की वापसी को लेकर अड़चन पैदा किया जा रहा है.

  • लॉकडाउन ने बदला पुलिसिंग का अंदाज

लॉकडाउन लागू होने के बाद झारखंड पुलिस को ट्विटर, फेसबुक समेत ऑनलाइन माध्यमों से रोजाना 30 से अधिक शिकायतें आ रही हैं. डीजीपी के आदेश के बाद राज्य के सभी जिलों की पुलिस ट्वीटर पर सक्रिय हो गई है. जिससे 24 घंटे न सिर्फ समस्याओं का समाधान हो रहा बल्कि बगैर थाने गए आम लोगों की समस्या का समाधान भी हो रहा है.

  • संजीवनी बिल्डकॉन मनी लाउंड्रिंग मामला, ईडी ने किया चार्जशीट दाखिल

संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले पर रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी के विशेष न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया गया है. मामले में पहली गिरफ्तारी श्याम किशोर गुप्ता की हुई है. आरोपियों ने फ्लैट और जमीन देने के नाम पर निर्दोष लोगों से मोटी रकम ऐंठी थी.

  • छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें चार नक्सली मारे गए जबकि एक थाना प्रभारी शहीद हो गए.

  • कोरोना इलाज के नियमों में बदलाव, 7-10 दिनों में मिल सकती राहत

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज पॉलिसी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदलाव किए हैं. मंत्रालय ने कोरोना रोगियों को तीन श्रेणियों में बांटा है. अब 14 दिन के बजाए 7 से 10 दिनों में ही छुट्टी मिल जाएगी. हालांकि कुछ शर्तों को लागू भी किया गया है. जानें विस्तार से पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details