झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @7AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - three patients recover in Palamu

झारखंड में 22 कोरोना पॉजिटिव मिले, गढ़वा के 20 मरीज. पलामू के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक, गाजे बाजे के साथ भेजा जाएगा घर. 5.50 लाख लोगों ने किया झारखंड वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन, सीएम ने कहा- सबको लाएंगे वापस. बाबूलाल ने लिखा CM को पत्र, कहा- सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, करें व्यवस्था. झारखंड में पान मसालों पर पूरी तरह बैन, एक साल तक बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर रोक. वहीं, गुजरात के मोरबी से जमशेदपुर वापस आए प्रवासी मजदूर, कहा- ठेकेदारों ने वसूले पैसे.

Top 10 news of Jharkhand
झारखंड की टॉप 10 खबरें

By

Published : May 9, 2020, 7:01 AM IST

1. झारखंड में 22 कोरोना पॉजिटिव मिले, गढ़वा के 20 मरीज

शुक्रवार को झारखंड में पाए गए सबसे अधिक मरीज. 1 दिन में कुल 22 मरीजों की हुई पुष्टि.

2. पलामू के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक, गाजे बाजे के साथ भेजा जाएगा घर

पलामू के लोगों के लिए राहत भरी खबर, पलामू के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक, पलामू में अब कोरोना मरीजों की संख्या घट कर हुई पांच

3. 5.50 लाख लोगों ने किया झारखंड वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन, सीएम ने कहा- सबको लाएंगे वापस

झारखंड वापस आने के लिए लॉन्च किए गए ऐप, ऐप में अब तक 5.50 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि धैर्य रखें, सबको वापस लाया जाएगा.

4. बाबूलाल ने लिखा CM को पत्र, कहा- सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, करें व्यवस्था

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम को लिखा पत्र, पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण सरकारी स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची रही है, इसकी व्यवस्था की जाए.

5. झारखंड में पान मसालों पर पूरी तरह बैन, एक साल तक बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर रोक

झारखंड सरकार ने पान मसाला की बिक्री, भंडारण, विनिर्माण पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त ने जन स्वास्थ्य के हित में 11 ब्रांड के पान मसाला को 12 महीने के लिए किया प्रतिबंधित

6. गुजरात के मोरबी से जमशेदपुर वापस आए प्रवासी मजदूर, कहा- ठेकेदारों ने वसूले पैसे

लॉकडाउन में गुजरात के मोरबी में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन पहुंची टाटानगर स्टेशन, मजदूरों ने किया खुलासा- मोरबी में ट्रेन से आने के लिये सेठ-ठेकेदारों की ओर से उनसे टिकट के पैसे वसूले गए

7. 6th JPSC का विरोध लगातार जारी, लॉकडाउन की वजह से दिए-मोमबत्ती जलाकर घर से आंदोलन

झारखंड में छठी जेपीएससी को लेकर विरोध प्रदर्शन नहीं ले रहा रुकने का नाम, आंदोलरत अभ्यर्थियों ने इसमें कई त्रुटियां निकालकर सीएम हेमंत सोरेन को कराया अवगत

8. पीएलएफआई कमांडर को मौत के घाट उतारने वाली महिला को एसपी ने नगद राशि देकर किया सम्मानित, खाद्य सामग्री भी बांटी

टाउन थाना क्षेत्र के बृंदा नायकटोली गांव में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कमांडर बसंत गोप को मौत के घाट उतारने वाली महिला विनीता उरांव को जिले के एसपी हृदीप ने किया सम्मानित, दिए 21 हजार रुपये नगद

9. औरंगाबाद ट्रेन हादसा : मध्य प्रदेश लौट रहे 16 प्रवासी मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालन रेल लाइन पर हुआ भयंकर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत, 5 घायल

10. सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक होंगी

सीबीएसई एक जुलाई से 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा करेगा आयोजित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details