- राहुल ने लॉकडाउन खोलने की अपील की, कहा- आर्थिक मदद समय की मांग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का सामना करने के लिए जिला स्तर पर लड़ाई लड़नी होगी. राहुल ने कहा कि अब समय आ गया है कि लॉकडाउन खोला जाए, ताकि आर्थिक गतिविधि चालू हो सके.
- खुशखबरीः गढ़वा कोरोना संक्रमित मुक्त जिला बना, तीनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
झारखंड में कोरोना संकट के बीच सुकून देने वाली खबर सामने आई है. राज्य का गढ़वा जिला तत्काल कोरोना मुक्त जिला बन गया है. यहां पूर्व में भर्ती तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर घर भेज दिया गया है. साथ ही क्वॉरेंटाइन में रखे गए 23 सदस्यों को सम्मानपूर्वक बाजा-गाजा के साथ घर वापस भेज दिया गया.
- वेल्लोर से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर विशेष ट्रेन पहुंची हटिया, लोगों में दिखी खुशी
वेल्लोर से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर विशेष ट्रेन हटिया पहुंची. इस दौरान एंबुलेंस के अलावे चिकित्सीय टीम की हटिया स्टेशन में व्यवस्था देखी गई. लोगों ने इस दौरान हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए.
- नव भारत जागृति केंद्र ने सदर अस्पताल को सौंपा मेडिकल किट, सिविल सर्जन ने संस्था को कहा शुक्रिया
हजारीबाग सदर अस्पताल में मेडिकल किट की कमी ना हो इसे देखते हुए नव भारत जागृति केंद्र ने भारी मात्रा में किट मुहैया कराया है. जिसमें पीपीई किट, थर्मल स्कैनर, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर समेत अन्य सामान शामिल हैं. इसे लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने संस्था को धन्यवाद दिया है.
- क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद भी अपने मजदूरों को वापस लेने से बंगाल सरकार का इनकार, वापस भेजा
लॉकडाउन के बीच कई मजदूर यहां-वहां फंसे हुए हैं. झारखंड सरकार की ओर से सिल्ली के मूरी स्थित उर्सलाइन स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं, बच्चों समेत कुल 126 लोग पिछले 14 दिनों से रुके हुए थे.
- कोरोना खौफः साहिबगंज में गंगा के रास्ते आवाजाही पर विशेष नजर, 24 घंटे हो रही पेट्रोलिंग