झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की दस बड़ी खबर

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 125 हो गई है. भारत में 50 हजार के करीब संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है. वहीं, आज लॉकडाउन में फंसे 1,167 मजदूरों और यात्रियों को लेकर केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंची. मजदूरों से भाड़ा वसूला गया है. झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने डायल 100 पर ट्वीट कर कहा कि झारखंड पुलिस बेहतरीन काम कर रही है. झारखंड की और बड़ी खबरें TOP 10 @1 PM में पढ़ें.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 6, 2020, 1:02 PM IST

  • झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 125, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1,694 की गई जान

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में आठ और उपराजधानी दुमका में दो कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 125 हो गई है.

  • केरल से 1167 यात्रियों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, मजदूरों से वसूला गया भाड़ा

रांची: केरल एर्नाकुलम से 1167 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. पहले की व्यवस्था के तहत ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए यात्रियों को ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतारा गया और विभिन्न जिलों के लिए बस के माध्यम से भेजा गया. हालांकि, इस ट्रेन में भी मजदूरों से टिकट के दाम वसूले गए हैं.

  • लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने ट्टीट डायल 100 पर ट्वीट कर कहा कि झारखंड पुलिस बेहतरीन काम कर रही है. बुजुर्गों को इस नंबर के जरिए मदद की जा रही है. यह एक सराहनीय पहल है, आप इस पर सुझाव दे सकते हैं.

  • कोरोना इफेक्टः झारखंड में 14 नगर निकायों के चुनाव स्थगित

झारखंड में निर्वाचन आयोग द्वारा 14 नगर निकायों में मई-जून 2020 को चुनाव कराना निर्धारित किया गया था, लेकिन देशभर में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद 14 नगर निकायों में मई-जून में होने वाले चुनाव को अगले आदेश तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया है.

  • झारखंड सरकार ने 7 जिलों के 55 प्रखंड को किया सूखाग्रस्त घोषित

झारखंड सरकार ने राज्य के 55 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सात जिलों के प्रखंड को सूखा में शामिल किया गया है. वहीं, 7 जिलो में 17 प्रखंडों को अति सूखाड़ और 38 प्रखंडों को सुखाड़ की श्रेणी में रखा है. 13 अप्रैल को ही झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक इन जिलों के प्रखंडों को सूखाग्रस्त करने का निर्णय लिया था.

  • झारखंडः राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम घोषित, प्रथम चरण में राज्य के 158 छात्र सफल

जैक द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम चरण का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. सफल अभ्यर्थी www.jharkhand.gov.in और www. jacresults.com पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. प्रत्येक वर्ष ली जाने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के पहले चरण में 158 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं.

  • लॉकडाउन के बीच रचा रहे थे शादी, पुलिस ने दी धमक तो भागे बाराती, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर FIR

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा के सूर्य मंदिर में शादी रचा रहे दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोगों को मामला दर्ज किया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही कई बाराती भाग खड़े हुए.

  • दुमका: होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई महिला की मौत, जांच के लिए लिया गया सैंपल

दुमका के मसलिया प्रखंड में होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई एक महिला की अपने घर में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. कोविड-19 के जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है. बता दें कि महिला को पश्चिम बंगाल से आने के कारण होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

  • धनबाद: कांग्रेस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, बाहर फंसे मजदूरों को फ्री मिलेगी मदद

झारखंड के वित्त मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह द्वारा हेल्पलाइन कमेटी का गठन किया गया है. हेल्पलाइन नंबर के साथ संबंधित पदाधिकारियों के नाम भी कमेटी द्वारा जारी किए गए हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपना कदम आगे बढ़ाया है.

  • भारत में अब तक 1,694 मौतें, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब

भारत में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब हो गई है. मंगलवार को 24 घंटे में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक क्रमश: 3900 और 195 केस आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details