- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 125, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1,694 की गई जान
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में आठ और उपराजधानी दुमका में दो कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 125 हो गई है.
- केरल से 1167 यात्रियों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, मजदूरों से वसूला गया भाड़ा
रांची: केरल एर्नाकुलम से 1167 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. पहले की व्यवस्था के तहत ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए यात्रियों को ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतारा गया और विभिन्न जिलों के लिए बस के माध्यम से भेजा गया. हालांकि, इस ट्रेन में भी मजदूरों से टिकट के दाम वसूले गए हैं.
- लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव
झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने ट्टीट डायल 100 पर ट्वीट कर कहा कि झारखंड पुलिस बेहतरीन काम कर रही है. बुजुर्गों को इस नंबर के जरिए मदद की जा रही है. यह एक सराहनीय पहल है, आप इस पर सुझाव दे सकते हैं.
- कोरोना इफेक्टः झारखंड में 14 नगर निकायों के चुनाव स्थगित
झारखंड में निर्वाचन आयोग द्वारा 14 नगर निकायों में मई-जून 2020 को चुनाव कराना निर्धारित किया गया था, लेकिन देशभर में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद 14 नगर निकायों में मई-जून में होने वाले चुनाव को अगले आदेश तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया है.
- झारखंड सरकार ने 7 जिलों के 55 प्रखंड को किया सूखाग्रस्त घोषित
झारखंड सरकार ने राज्य के 55 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सात जिलों के प्रखंड को सूखा में शामिल किया गया है. वहीं, 7 जिलो में 17 प्रखंडों को अति सूखाड़ और 38 प्रखंडों को सुखाड़ की श्रेणी में रखा है. 13 अप्रैल को ही झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक इन जिलों के प्रखंडों को सूखाग्रस्त करने का निर्णय लिया था.
- झारखंडः राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम घोषित, प्रथम चरण में राज्य के 158 छात्र सफल