झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @4PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में कोरोना वायरस केस

रांची में गर्भवती महिला का इलाज नहीं होने और उसके बच्चे की घर में ही मृत्यु हो जाने के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने सरकार से जवाब मांगा है. वहीं, मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा केंद्र ने राज्य सरकार की गुजारिश नहीं सुनी और मजदूरों से किराया लिया गया. वहीं, कोरोना में पूर्व नक्सली गांववालों की मदद कर रहा. TOP 10 @4PM में पढ़ें झारखंड की दस बड़ी खबरें.

By

Published : May 5, 2020, 4:00 PM IST

  • गर्भवती महिला के इलाज नहीं होने पर झारखंड हाई कोर्ट नाराज, राज्य सरकार से मांगा जवाब

रांची में गर्भवती महिला का इलाज नहीं होने और उसके बच्चे की घर में ही मृत्यु हो जाने के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले को अति गंभीरता से लेते हुए सरकार से जवाब मांगा है.

  • केंद्र ने नहीं सुनी गुजारिश,आखिर ले ही लिया मजदूरों से भाड़ा: मंत्री रामेश्वर उरांव

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने साफ तौर पर कहा कि केंद्र सरकार से झारखंड सरकार ने किराया नहीं लेने की गुजारिश की थी. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि केंद्र सरकार को बाकायदा राज्य सरकार की तरफ से अंडरटेकिंग भी लिख कर दी गई. इसके बावजूद उन गरीब मजदूरों से भाड़ा वसूला गया है.

  • कोरोना में पूर्व नक्सली गांववालों की कर रहा मदद, बांट रहा खाद्य सामग्री

जमशेदपुर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर झारखंड-ओडिशा की सीमा पर तीन पहाड़ों के ऊपर बसा लखईडीह गांव है. जहा तकरीबन 60 से 80 आदिवासी और सबर जनजाती के परिवार रहते हैं. ऐसे में यहां एक पूर्व नक्सली लोगों को मदद पहुंचा रहा. उन्हें लॉकडाउन में अनाज मुहैया करा रहा.

  • हुसैनाबाद विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन को किया ट्वीट, की मजदूरों को जेल से रिहा करने की मांग

हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर 19 मजदूरों को रिहा करने की मांग की है. बता दें कि 19 में से 5 मजदूर पलामू के हुसैनाबाद के इलाके के रहने वाले हैं. बाकी के मजदूर यूपी और बिहार के हैं. हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सीएम से सभी पर से मुकदमा को वापस लेते हुए रिहा करने की मांग की है.

  • लॉकडाउन में विधायक की दादागिरी, वाहन रोकने पर दंडाधिकारी को कहा- औकात में रहो

चतरा में मंगलवार को बरही विधायक अकेला यादव की गाड़ी रोकने पर दंडाधिकारी के रूप में तैनात कनीय अभियंता कौशल किशोर की विधायक ने जमकर फजीहत की. मामला बढ़ता देख मौके पर तैनात अन्य जवानों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और समझा-बुझाकर विधायक को मौके से रवाना किया.

  • आरपीएफ के आईजी पहुंचे हजारीबाग, सीआरपीएफ कैंप में करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

सीआरपीएफ के आईजी राज कुमार मंगलवार को चौपड़ से हजारीबाग पहुंचे. माना जा रहा है कि अति गोपनीय बैठक करने के लिए यहां पहुंचे हैं.

  • सड़क पर पड़े व्यक्ति को ईटीवी भारत ने पहुंचाई मदद, खाना खिला कर पहुंचाया अस्पताल

धनबाद में सड़क पर पड़े व्यक्ति की ईटीवी भारत ने मदद की. उस व्यक्ति को खाना खिलाया और पानी पिलाया. इसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक युवा लगातार एंबुलेंस के लिए कोशिश कर रहे थे पर किसी ने एक नहीं सुनी. जिसके बाद ईटीवी भारत के संवाददाना ने उसकी मदद की.

  • भारत में कोरोना वायरस का कहर

देश कोरोना महामारी से त्रस्त है. मंगलवार की सुबह तक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,568 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46 हजार 433 तक पहुंच गई.

  • दिल्ली में पेट्रोलियम पर बढ़ा वैट, जानिए झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27% से बढ़ाकर 30% कर दी है, जिससे पेट्रोल 1.67 रुपए महंगा हो गया है और 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल पर वैट 16.75% से बढ़ाकर 30% कर दी गई है. इससे डीजल की कीमत 7.10 रुपए ज्यादा यानी 69.29 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

  • 104 वें पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा, विजेताओं में तीन भारतीय भी शामिल

कोलंबिया विश्वविद्यालय ने सोमवार को 15 पत्रकारिता और सात पुस्तक, नाटक और संगीत श्रेणियों में पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की. तीन भारतीयों को भी यह सम्मान मिला है. पढ़ें विस्तार से....

ABOUT THE AUTHOR

...view details