झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP 10 @10 AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - undefined

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग की तीन योजना की शुरुआत की. इसमें बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना शामिल है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 115 पहुंच गई है. राजधानी में एक पुलिसकर्मी पर रेप का आरोप लगा है.

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 5, 2020, 10:24 AM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन योजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- सूबे के विकास की है तैयारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग की तीन योजना की शुरुआत की. इसमें बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना शामिल है.

झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

झारखंड में कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं. इस वायरस के कारण अबकर 3 लोग जान गंवा चुके हैं. पूरे राज्य में अब तक 115 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

शर्मनाक! श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों से वसूले गए पैसे

केरल से स्पेशल ट्रेन चलाकर मजदूरों को धनबाद लाया गया, लेकिन कई अन्य मजदूर अभी भी केरल में फंसे हुए हैं. वजह है उनके पास पैसे का नहीं होना, जिन मजदूरों को ट्रेन के जरिए धनबाद लाया गया है, उनसे करीब 860 रुपए की वसूली की गई है.

दुमकाः मजदूरों को लेकर साहिबगंज जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल

केरल से आये मजदूरों को धनबाद से साहिबगंज पहुंचाने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें दुमका के सदर अस्पताल में लाया गया है. हादसे के बाद प्रशासन ने अन्य मजदूरों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की.

बंगलुरु से मजदूरों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने प्रति टिकट वसूले 900 रुपये

बंगलुरु से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 1,225 श्रमिकों को लेकर हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. हटिया में रांची जिला प्रशासन और रांची रेल मंडल के अधिकारियों ने श्रमिकों का स्वागत किया गया, लेकिन इन मजदूरों ने स्टेशन से निकलते ही अपनी पीड़ा बताई कि प्रति मजदूर 900 रुपये रेलवे ने किराए के तौर पर वसूले हैं.

कलयुगी पिता ने बच्चे की ली जान, पत्थर से कूचकर की निर्मम हत्या

एमजीएम थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के पास एक कलयुगी पिता ने अपने आठ साल के बच्चे की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रांची: हाइवे पीसीआर के जवान पर बलात्कार का आरोप , एफआईआर दर्ज

राजधानी में एक पुलिसकर्मी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. हाइवे पेट्रोल के चालक ब्रजेश बड़ाइक के खिलाफ सोमवार को पुंदाग थाने में महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला 19 मार्च का है. बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की.

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था ने कोख में ही ले ली बच्चे की जान, मामले पर स्वास्थ्य मंत्री का घिसा-पीटा जवाब

रांची में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एक पत्रकार की पत्नी के कोख में ही बच्चे की मौत हो गई. मामला तूल कपड़ने के बाद सरकार की तरफ से मदद के लिए एक नंबर जारी किया गया है. ऐसे में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घीसा-पीटा जवाब दिया और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.

केरल, राजस्थान और कर्नाटक से 271 मजदूर पंहुचे पलामू, पुलिस निगरानी में भेजे गए घर

केरल, राजस्थान और कर्नाटक में फंसे 271 मजदूर मंगलवार को पलामू पंहुचे. सभी की पलामू के जीएलए कॉलेज में स्क्रीनिंग की गई उसके बाद सभी को पुलिस निगरानी में घर भेजे गए.

कोटा से धनबाद पहुंची 3 छात्राओं की रिपोर्ट आई नेगेटिव, संदेह पर जांच के लिए रोका गया था

कोटा से आए छात्रों में से 3 छात्राओं को संदेह के आधार पर जांच के लिए धनबाद में रोक लिया गया था. धनबाद PMCH में जांच के बाद अब उन सभी छात्राओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details