झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - top news of jharkhand

झारखंड की बड़ी 10 खबरें... झारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट. जानिये कहां-कहां लॉकडाउन और क्यों. हमसफर ट्रेन का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़, सांसद और विधायक के बीच हुई नोकझोंक! 20 वर्षों से कछुए की चाल से चल रहा यह आयोग.... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 8, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:16 PM IST

  • पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हेमंत सोरेन, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारी से कराया अवगत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारी को लेकर पीएम मोदी को अवगत कराया. इसके अलावा राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम मोदी और हेमंत सोरेन के बीच चर्चा हुई.

  • जानिये कहां-कहां लॉकडाउन और क्यों

देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 राज्यों में मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है. कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगाया है तो कई सरकारों ने वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है.

  • हमसफर ट्रेन का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़, सांसद और विधायक के बीच हुई नोकझोंक!

गुरुवार को गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर ट्रेन को रवाना किया जाना था. इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव में ट्रेन संचालन का श्रेय लेने की होड़ मच गई.

  • 20 वर्षों से कछुए की चाल से चल रहा यह आयोग, बढ़ने की बजाय घटती गईं सीटें

जेपीएससी की ओर से एक बार फिर सिविल सेवा परीक्षा 2 मई 2021 को आयोजित की जानी है. इस बार जेपीएससी संयुक्त रूप से चार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कर रही है. इन चार परीक्षाओं के लिए सिर्फ 252 रिक्तियां हैं जो कि पहले की एक सिविल सेवा परीक्षा के बराबर भी नहीं है ऐसे में अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है.

  • रिम्स की लचर व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार ? पढ़ें पूरी खबर

रिम्स की लचर व्यवस्था पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट ने रिम्स के डायरेक्टर को फटकार लगाई. साथ ही अदालत ने रिम्स के डायरेक्टर और विभाग के सचिव को सभी मशीन सुचारू करने को भी कहा. वहीं, शुक्रवार को फिर इस मामले पर सुनवाई होगी.

  • एक मां ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत

गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के परसबनी गांव में मां दो बच्चों के साथ कुआं में कूद गई. इससे दोनों बच्चे सहित मां की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से तीनों का शव कुआं से बाहर निकाला है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना बिरनी पुलिस को दे दी गई है.

  • रिम्स में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां

झारखंड में कोरोना एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है. राज्य के कई शहरो में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी लोग बेपरवाह हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पड़ताल की तो यहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन साफ तौर पर देखा गया.

  • 1855 में सिदो-कान्हो ने संथाल से फूंका था आजादी का बिगुल, तोपों के सामने तीर-धनुष से ही अंग्रजों को पिला दिया था पानी

1857 की क्रांति से पहले झारखंड में संथालों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था. आंदोलन को लीड कर रहे थे सिदो-कान्हो. इन्होंने अपने दो भाइयों और दो बहनों के अलावा 50 हजार लोगों के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ दी थी. जंग में संथालों की हार तो हुई लेकिन इसने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिलाकर रख दी थी.

  • सरकारी विद्यालय को बनाया गोदाम, ग्रामीण वसूल रहे किराया

दुमका के सरसडंगाल गांव में लगभग एक दशक पहले एक आदर्श मध्य विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया. विद्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया. केवल प्लास्टर और रंगरोगन का कार्य बाकी रह गया है, जो कई सालों बाद पूरा नहीं हुआ है. विद्यालय भवन को ग्रामीणों ने गोदाम बनाकर किराए पर लगा दिया है.

  • गिरिडीहः दुबई में फंसे झारखंड के 17 मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार

झारखंड के गिरिडीह से साथ-साथ हजारीबाग और बोकारो जिले के 17 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे हैं. इसमें गिरिडीह जिले के 11 मजदूर शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर झारखंड सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details