- अम्फान : मोदी ने स्वीकारी ममता की अपील, आज ही करेंगे बंगाल का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसके लिए वह आज ही बंगाल जाएंगे. मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह बंगाल के दौरे पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे.
- झारखंड में 7 दिनों में 100 से अधिक आए कोरोना वायरस के नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 303
झारखंड में गुरुवार को 13 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाये गए. राजधानी रांची में 7 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, तो कोडरमा और सरायकेला में दो-दो नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम और गिरिडीह से एक-एक मरीज पाए गए हैं. राज्य में 13 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या पूरे झारखंड में 303 हो गई है.
- झारखंड में 303 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 129 लोग हुए स्वस्थ
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,15,277 पार कर गई है. देश में 64,937 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 46,840 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 3,493 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- अम्फान से तबाही : पश्चिम बंगाल में 72 की मौत
अम्फान से मची तबाही के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है, 'मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति देखने के लिए कहूंगी.'
- घरों में कैद हुए लोग तो जी उठीं नदियां, साहिबगंज की गंगा में डॉल्फिन की अठखेलियां शुरू
आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए अभिशाप बने लॉकडाउन में नदियां फिर से जी उठीं हैं. जाहिर सी बात है कि पर्यावरण में मानवीय दखल कम होने के कारण ऐसा हुआ है. सार्वजनिक परिवहन के रुकने से नदियों की धाराएं जी उठीं हैं. साहिबगंज के लोगों का कहना है कि डॉल्फिन को देखे एक युग बीत गया था, लेकिन अब हर 10 से 15 मिनट में नजर आ जाते हैं.
- धनबादः BCCL में अम्फान का असर, 1.11 लाख टन कोयले का ई ऑक्शन प्रभावित