- झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 294, एक दिन में मिले 46 मरीज
झारखंड में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 294 हो चुकी है. राज्य में पहली बार एक साथ 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद पूरे राज्य में 248 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचकर 294 तक पहुंच गया है.
- चक्रवात अम्फान की चपेट में बंगाल-ओडिशा-बांग्लादेश, 12 की मौत, राहत कार्य जारी
चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई जगह पेड़ गिरे और पानी भी भर गया है.
- रेलवे ने एक जून से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की, आज से बुकिंग शुरू
भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज से शुरू होगी. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया था कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है.
- रेलवे बोर्ड ने जारी की 100 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट, झारखंड के लिए कुछ भी नहीं
बुधवार देर शाम रेलवे बोर्ड की ओर से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी किया गया है. यह सभी ट्रेन पहले से चलने वाले नियमित ट्रेनों की तरह ही है, हालांकि इस लिस्ट में झारखंड के लिए कुछ भी नहीं है. झारखंड के किसी भी रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन नहीं खुलेगी, जबकि पटना से रांची जन शताब्दी ट्रेन चलेगी.
- नेपाल में फंसे दुमका के 50 मजदूर, सीएम हेमंत सोरेन से लगाई वापसी की गुहार
दुमका के 50 मजदूर नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले के ब्राहाबेसे म्युनिसिपल एरिया के शोयले गांव में फंसे हुए हैं. इनलोगों ने झारखंड सरकार से गुहार लगाई है कि किसी तरह हमारी घर वापसी की व्यवस्था की जाये.
- दूसरे प्रदेशों में अभी भी फंसे हैं झारखंड के हजारों छात्र, वापस लाने के लिए लगा रहे सरकार से गुहार