बुधवार से प्रदेश में खुदरा शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी. इस बाबत उत्पाद विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. इसके साथ ही सभी जिलों के उपायुक्तों को इससे जुड़ा निर्देश भी दे दिया गया है. उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य के अंदर तीन तरह की व्यवस्था की गई है.
- हिंदपीढ़ी के रक्षक की दर्द भरी दास्तान, घर-बार छोड़कर कर रहे थे ड्यूटी, लोगों ने किया घायल
शहर के हिंदपीढ़ी के लोग पुलिस वालों को लगातार निशाना बना रहे हैं. जो पुलिस दिन रात अपने परिवार से दूर रहकर हिंदपिढ़ी के लोगों की सुरक्षा और सेवा कर रही है, पत्थरबाजों ने अपने उस मसीहा को भी नहीं बक्शा. वह मसीहा जो पिछले 50 दिनों से अपने परिवार को छोड़ कर उनकी सेवा कर रहे थे.
- रांची में नकली नोट का फैल रहा जाल, अब तक कई मामले आ चुके हैं
रांची में इन दिनों नकली नोट खपाने के माामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे पुलिस-प्रशासन परेशान है. मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र स्थित चूना भट्ठा में एक व्यक्ति तरबूज बेच रहा था ग्राहक के रूप में आए ठग बीस रुपये का तरबूज लिया और पचास का नोट देकर वहां से फरार हो गया.
- धनबादः PDS दुकानों पर सेवा न देने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज, 144 के रोके गए वेतन
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में लॉकडाउन को देखते हुए धनबाद के 1,600 शिक्षकों को पीडीएस दुकानों पर निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन कई शिक्षक इसे नजरअंदाज कर रहे. मामले की जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण ने 144 शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किया है.
- झारखंड: कोरोना से बचाने होम्योपैथी दवा 'आर्सेनिक एल्बम-30' होगी वितरित, आयुष मंत्रालय से है प्रमाणित
कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों को होम्योपैथी की दवाई आर्सेनिक अल्बम-30 मुहैया करा रही है. यह दवाई लोगों को निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने दवाई से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
- झारखंड हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार मुख्य न्यायाधीश का बेंच पेपर लेस, डिजिटल दस्तावेज के जरिए हुई सुनवाई
19 मई को झारखंड हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मुख्य न्यायाधीश की बेंच पेपर लेस की तरह काम किया है. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अदालत में सिर्फ डिजिटल दस्तावेज के आधार पर सुनवाई की पूरी प्रक्रिया की गई है.