- झारखंड में बुधवार को मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 87 मरीज हुए ठीक
राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को भी झारखंड के 3 जिलों से कुल 8 संक्रमित मरीज पाए गए जिसमें गिरिडीह जिले से 4, कोडरमा से दो और रांची जिले से भी दो संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई.
- झारखंडः कोरोना मरीजों की संख्या हुई 177, तीन की मौत, देश भर में अब तक 2,415 की गई जान
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 177 हो गई है.
- कोडरमा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौट थे
कोडरमा के डोमचांच में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है. दोनों मरीज 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौटे थे जिनको क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. जयनगर के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए दोनों लोगों के स्वाब सैंपल को 9 मई को लेकर जांच के लिए रांची भेजा गया था, जहां दोनों लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- आम लोगों को तीन साल के लिए भर्ती करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही सेना
भारतीय सेना एक बड़े परिवर्तनकारी कदम के तहत पेशेवर युवाओं समेत आम नागरिकों को तीन साल के लिए सेना में अधिकारी के रूप में एवं विविध क्षेत्र में अन्य स्तरों पर भर्ती किए जाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
- गिरिडीह में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में मरीजों की संख्या हुई 10