झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 @ 10 AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

पढ़ें झारखंड की अनेक बड़ी खबरें. कोरोना ने राज्य के 2 नए जिले में पसारे अपने पांव, लोहरदगा और रामगढ़ में मिले कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज, देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, औरैया हादसा में मृतक के परिजनों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा, सीएम हेमंत ने ट्वीट कर दी जानकारी, रांची में जमीन को लेकर बवाल, भीड़ का पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी भी हुए घायल,

Top 10 @ 10 AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
Top 10 @ 10 AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 18, 2020, 10:11 AM IST

  • कोरोना ने राज्य के 2 नए जिले में पसारे अपने पांव, लोहरदगा और रामगढ़ में मिले कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. रविवार को रामगढ़ में दो और लोहरदगा में एक पॉजिटिव मामला मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 223 हो गई है. दोनों जिलों में मरीज मिलने के बाद अब राज्य के 24 में से 17 जिले संक्रमित हो चुके हैं.

  • झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 223, रांची में 80% लोग हुए स्वस्थ

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 92,238 पार कर गई है. देश में 53,829 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 35,570 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 2,911 मरीजों की मौत हो चुकी है.रविवार को झारखंड में कुल 6 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. लोहरदगा और देवघर से एक-एक मरीज पाए गए तो वहीं देर शाम रिम्स निदेशक ने पुष्टि करते हुए बताया कि रिम्स टेस्टिंग लैब से आये जांच रिपोर्ट में दो रामगढ़, एक हजारीबाग और एक रांची में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है.

  • लोहरदगा में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला, झारखंड में मरीजों की संख्या हुई 223

झारखंड में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राज्य का लोहरदगा जिला अबतक कोरोना से अछूता था, लेकिन रविवार को लोहरदगा में भी कोरोना का मरीज पाया गया है. लोहरदगा राज्य का 16वां जिला बन चुका है, जहां कोरोना ने अपना पांव पसारा चुका है.

  • कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार की शाम दिशानिर्देश जारी करते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है.

  • उत्तर प्रदेश में तीन सड़क हादसे, 40 से अधिक प्रवासी मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश के तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा होने की खबर है. कुशीनगर में हुए सड़क हादसे में 11 प्रवासी मजदूर घायल हो गए, जबकि हमीरपुर में करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. अयोध्या में हुए हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है.

  • बिहार : दुनिया को बेबसी दिखाने के लिए बेटे ने मरते पिता का बनाया वीडियो

बिहार के सिवान से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक नौजवान बेटे ने बेबस होकर अपने पिता के तड़पते हुए मरने का वीडियो बनाकर अपनी लाचारी जाहिर की. परिजनों का कहना है कि बीते बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद पारस नाथ ठाकुर को अस्पताल न भेजकर सिवान के डीईलू होटल में रखा गया, जहां उनकी मौत हो गई. जानें विस्तार से...

  • लातेहार: सिस्टम ने ली 5 वर्षीय निम्मी की जान, दो दिनों से घर में नहीं जला था चूल्हा

लातेहार के मनिका प्रखंड में एक बच्ची की कथित भूख से मौत हो गई. निम्मी की मां ने उसकी मौत की वजह भूख को बताया है, वहीं जिला प्रशासन ने सफाई देते हुए बताया कि निम्मी की मौत भूख से नहीं, बल्कि बीमारी से हुई है. इस परिवार के घर पिछले दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला था. आस पास के लोग जो कुछ खाने को देते थे उसी के भरोसे इस परिवार का जीवन यापन हो रहा था.

झारखंड सरकार के गृह विभाग के सेक्शन अफसर मनोज कुमार को गोली मारने के मामले में पांच साल तक कोई सबूत नहीं मिलने के बाद कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी गई है. केस के अनुसंधानक रविकांत प्रसाद ने इस मामले में केस में दायर क्लोजर रिपोर्ट में केस को सत्य लेकिन सूत्रहीन बताते हुए केस को बंद करने संबंधी प्रतिवेदन दिया है.

हिंदीपीढ़ी में दूसरे दिन भी बवाल, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों को बनाया गया निशाना

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में छोटे से बात से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. 12 घंटे के भीतर दूसरी बार उपद्रव किया गया. रविवार को भी भीड़ की ओर से सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों को निशाना बनाया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

top 10 AM

ABOUT THE AUTHOR

...view details