- झारखंड में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को मिले 21 नए मामले, संख्या पहुंची 458
झारखंड में बुधवार को कुल 21 संक्रमित मरीज पाये गये जिसके बाद राज्य में कुल संख्या 458 हो चुकी है. हजारीबाग में सात मरीज पाए गए हैं, कोडरमा में तीन, वहीं पूर्वी सिंहभूम और रामगढ़ में चार-चार मरीज पाए गए हैं. पश्चिमी सिंहभूम, रांची, लातेहार में एक-एक मरीज पाये गये हैं.
- झारखंड में विमान से लाए गए 174 प्रवासी मजदूर
कोरोना के कारण आये संकट में बाहर के राज्यों में फंसे हजारों मजदूरों को राज्य सरकार उन्हें अपना घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी को लेकर मजदूरों को जल्द से जल्द घर पहुंचाने के लिए राज सरकार विमान के माध्यम से मजदूरों को लाने का काम कर रही है.
- कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा रोबोट, एनआईटी सरायकेला में रिसर्च जारी
कोरोना वायरस ने दुनिया को एक ऐसे मोड़ पर ला दिया है, जहां से हमें नई सोच के साथ जिंदगी शुरू करनी होगी. हेल्थ सेक्टर से जुड़े खतरनाक कामों में इंसानों के लिए जोखिम कम करने के लिए रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बेहद कारगर साबित हो सकता है.
- जमशेदपुर के पैडमैन तरुण कुमार: माहवारी और स्वच्छता जागरुकता के लिए 'लिम्का बुक' में दर्ज है नाम
फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार की भूमिका और पैडमैन के नाम से फेमस अरूणाचलम के बारे में तो सबने जान ली है, लेकिन झारखंड में ऐसे कई पैडमैन हैं जो महिलाओं के माहवारी और स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं. आज हम आपको मिलाते हैं जमशेदपुर के पैडमैन तरुण कुमार से
- लॉकडाउन में शहरी क्षेत्र में सीएम ने दी छूट, औद्योगिक गतिविधियों पर लगी रोक हटी