झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top 10 AM @ 10 AM में पढ़िए झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें - undefined

पढ़ें झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें. मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438, धनबाद नगर निगम में घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में आएगी पांच प्रतिशत की गिरावट, पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह, 2 जून से खुलेंगे झारखंड के सरकारी स्कूल सहित अन्य महत्वपूर्ण खबरें

झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें
झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : May 27, 2020, 10:06 AM IST

  • मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438

राज्य में मंगलवार को 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 438 हो गई है. राज्य में कोरोना के कारण अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,50,793 पार कर गई है. मंगलवार को राज्य में कुल 30 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए.

  • धनबादः PMCH में कोरोना सैंपल की जांच में हुई बड़ी चूक, 2 नेगेटिव रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

धनबाद के पीएमसीएच में कोरोना जांच रिपोर्ट में चूक का एक मामला सामने आया है. जिसमे निगेटिव रिपोर्ट के साथ दो पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट भी जारी कर दी गई. रिपोर्ट जारी होने के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव को क्वॉरेंटाइन से छोड़ दिया गया था.

  • रांची: जिंदा आदमी के पोस्टमार्टम का प्रयास, स्वास्थ विभाग की भारी लापरवाही

राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की भारी चूक सामने आई है. यहां करंट लगने से घायल हुए व्यक्ति की मौत के पहले ही उसका पोस्टमार्टम करने का प्रयास किया गया. हालांकि बाद में उसकी मौत हो गई. दरअसल जब उसे पोस्टमार्टम हाउस लाया गया, जब उसकी सांसे चल रही थीं.

  • धनबादः नगर निगम में 8 करोड़ की योजना में घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व नगर आयुक्त व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद नगर निगम में आठ करोड़ की योजना में हुए घोटाले को लेकर बरती गई अनियमितता पर धनबाद के पूर्व नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

  • भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में आएगी पांच प्रतिशत की गिरावट: फिच रेटिंग्स

फिच रेटिंग्स ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष (2020-21) में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत की गिरावट आएगी. फिच ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश में सख्त लॉकडाउन नीति लागू की गई है. इससे आर्थिक गतिविधियों में जबर्दस्त गिरावट आई, जिसका सीधा असर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पर पड़ेगा.

  • प्रधानमंत्री ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री बोले- डटी रहेगी सेना, जारी रहेगा निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा स्थिति को लेकर देश के शीर्ष रक्षा और विदेशी मामलों के अधिकारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के साथ बैठक की. एनएसए अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत बैठक का हिस्सा थे.

  • केंद्र सरकार की योजना के बावजूद भी किसान परेशान, लॉकडाउन में विक्रेताओं पर भी असर

कोरोना महामारी को लेकर झारखंड में किसान भी काफी परेशान हैं. एक तरफ जहां कोरोना वायरस ग्रामीण क्षेत्रों में अपना पैर पसार दिया है वहीं खेती को लेकर भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • झारखंड हाई कोर्ट का राज्य सरकार से सवाल, बताएं-कितनी जनसंख्या है हिंदपीढ़ी की, कितनों की हुई है जांच

झारखंड के रेड जोन कहे जाने वाले हिंदपीढ़ी मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कई सवाल पूछे हैं. अदालत ने राज्य सरकार को 29 मई तक विस्तृत जवाब पेश करने का आदेश दिया है.

  • रांचीः 2 जून से खुलेंगे झारखंड के सरकारी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन

झारखंड के सरकारी स्कूलों को 2 जून से खोले जाने की बात शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कही है. हालांकि, 2 जून से तमाम स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों की जगह किताब, कॉपी और पोशाक वितरण का काम किया जाएगा. वहीं, शैक्षणिक कार्यों के लिए भी तमाम तरह की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

top 10 AM

ABOUT THE AUTHOR

...view details