झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जारी रही एचईसीकर्मियों की टूल डाउन स्ट्राइक, पूर्व मंत्री करेंगे दिल्ली में अधिकारियों से बात - पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय

एचईसीकर्मियों की टूल डाउन स्ट्राइक 30वें दिन भी जारी रही. इस बीच पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय ने इसको लेकर बैठक की.

Tool down strike of HEC workers on 30th day in ranchi continues
जारी रही एचईसीकर्मियों की टूड डाउन स्ट्राइक

By

Published : Jan 7, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 7:10 AM IST

रांची: राजधानी रांची में एचईसी को बचाने के लिए सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठन एकजुट होते दिख रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और खिजरी के कांग्रेसी विधायक राजेश कश्यप के नेतृत्व में मजदूरों और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ वार्ता हुई. इसमें गैर भाजपाई सांसदों से मदद मांगने और रांची के साथ-साथ दिल्ली में भी बैठे अधिकारियों से बात करने का निर्णय लिया गया.


ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price in Jharkhand: पेट्रोल-डीजल के दाम ने धनबाद में दी राहत, बोकारो में परेशानी, जानें क्या है दाम


बता दें कि एचईसीकर्मियों को सात माह से वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय की मौजूदगी में बैठक हुई. इसमें तमाम नेताओं ने कहा कि 10 जनवरी को मुख्यालय का घेराव किया जाएगा, उसके बाद सभी गैर भाजपाई और वामपंथी दलों के सांसदों से आह्वान किया जाएगा कि एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर एचईसी को बचाने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री और उद्योग मंत्री से मिलकर इस पर वार्ता करें.

बैठक का नेतृत्व कर रहे सुबोध कांत सहाय ने कहा कि दिल्ली में कैबिनेट सचिव से एचईसी को बचाने के संबंध में वार्ता की जाएगी. उन्होंने राजधानी रांची सहित पूरे राज्य के लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया. साथ ही एचईसी को बचाने के लिए सभी से आगे आने की अपील की.


बैठक में ये रहे मौजूद

बता दें कि एचईसी के मजदूर पिछले 30 दिनों से टूल डाउन स्ट्राइक पर हैं, क्योंकि उन्हें पिछले 8 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर हुई बैठक में कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय राजेश कश्यप के अलावा वाम दल के नेता केडी सिंह, बी केवट, सुशांत मुखर्जी,राजद नेता राजेश यादव,समाजसेवी दयामणि बरला,सुंदरी तिर्की इंद्रजीत सिंह,एचईसी यूनियन के नेता दिलीप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 8, 2022, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details