रांचीः प्रदेश के खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए राज्य के लाभुकों के लिए इमरजेंसी टॉल फ्री नम्बर 1967 और 1800 212 5512 जारी किया है. साथ ही जरूरतमंद व्यक्ति 89695 83111 के जरिये व्हाट्सएप्प और एसएमस भी कर सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट- dfcajharkhand.in पर जाकर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही pgms@dfcajharkhand.in पर ई-मेल कर लाभुक सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
विभाग की ओर से जिला और पंचायत स्तर पर भोजन की व्यवस्था की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जरूरतमंदों तक दो महीने तक का अग्रिम खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया गया है. विभाग के आंकड़ो के अनुसार अभी तक 1,34,486 लोगों तक अनाज पहुंचा दिया गया है. वहीं नन पीडीएस के तहत 1,56,630 लोगों तक अनाज उपलब्ध कराया गया है. वहीं दाल भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक 29,10,168 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. विभाग की ओर से 36,306 लोगों तक विशेष राहत सामग्री के पैकेट पहुचाये गए हैं. जबकि एनजीओ और वोलेंटियर की टीम की ओर से 15,74,086 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए 625 राहत कैम्प में 1,09,103 मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य में 13,57,506 पेंशन धारकों तक उनके पेंशन की राशि भी उपलब्ध करा दी गई है.