रांची:जिले में सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान के तहत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर गुरुवार को जारी किया गया है. जिस पर काॅल कर वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं. राजधानी के एक्सआईएसएस सभागार में उपायुक्त छवि रंजन ने टोल फ्री नंबर जारी किया. नीति आयोग के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान सीनियर सिटिजन को उनकी शिकायत के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराना है. साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक भी किया जाएगा.
टोल फ्री नंबर 1800-890-1021 पर वरिष्ठ नागरिक कर सकते हैं काॅल
इस अभियान को जिला प्रशासन एनजीओ पहल और पिरामल फाउंडेशन से मिलकर वॉलेंटियर्स के सहयोग से संचालित कर रहे हैं. जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के बारे में जागरूक करना है. साथ ही बचाव और राशन, औषधि, पेंशन जैसी समस्या का निवारण कर उन्हें सहयोग किया जाएगा. सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान के तहत शुरु किये गए टोल फ्री नंबर 1800-890-1021 पर वरिष्ठ नागरिक काॅल कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर पर वॉलंटियर्स कॉल रिसीव कर बुजुर्गों की समस्याओं सुनेंगे और
उनका निदान करेंगे.
इसे भी पढ़ें-रांचीः भारी बारिश से रिम्स के इमरजेंसी में भरा पानी, घंटों ठप रहा कामकाज