झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड आजः 3 जुलाई की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - श्रावणी मेले पर झारखंड हाई कोर्ट का फैसला

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू. श्रावणी मेले पर आज आएगा हाई कोर्ट का फैसला. फिट इंडिया टॉक्स सीरीज की आज से होगी शुरुआत. आज लेह के दौरे पर होंगे CDS जनरल बिपिन रावत. ईटीवी भारत पर देखें पूरी खबर.

today top ten news in jharkhand
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 3, 2020, 7:01 AM IST

रांची: आज की जिन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर. देखिए न्यूज टूडे में...

देखिए आज की खबरें
  • देवघर-दुमका में श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की दायर याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. इसको लेकर राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा.
  • राज्य में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट फैसला सुना सकता है. साल 2016 में 18584 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. जिसमें 13 जिलों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित कर दिया गया था और 11 जिले को गैर आरक्षित रखा गया था.
  • राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आरजेडी की चल रही तैयारियों के बारे में बताएंगे.
  • झारखंड आदिवासी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी. दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में झारखंड के जन मुद्दों और सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और इससे जुड़े मुद्दों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
  • स्कूल फीस और वार्षिक फीस में वृद्धि के खिलाफ आज झारखंड अभिभावक संघ की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी. कोरोना संकट के दौरान निजी स्कूलों की ओर से स्कूल फीस और उसके साथ अन्य शुल्क लिए जाने के विरोध में अभिभावक संघ भूख हड़ताल करेगा.
  • मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' आज खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू के साथ ऑनलाइन बातचीत करेंगे. इस दौरान इनके ऑनलाइन बातचीत में ओलंपिक पदक विजेता और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी शामिल रहेंगे. इस दौरान ये सभी खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर चर्चा करेंगे.
  • 54 नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को दोबारा मान्यता देने की अनुमति देने की खेल मंत्रालय की मांग पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगा. खेल मंत्रालय ने बीते 2 जून को 54 नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन की इस साल अस्थायी मान्यता दी थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद वापस लेना पड़ा था.
  • LAC पर जारी तनाव के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को लेह जाएंगे. वह नॉर्दन आर्मी कमांड और 14 कॉर्प्स के अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे.
  • दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता देवांगन कलीता की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अपने वकीलों से बात करने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
  • लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों की ओर से फीस लेने के मामले पर दायर जनहित याचिका को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details