झारखंड आजः 2 जुलाई की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - सिपाही नियुक्ति मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू. सिपाही नियुक्ति मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मध्य प्रदेश कैबिनेट का विस्तार आज होगा, इसमें 25 नए मंत्रियों शपथ ले सकते हैं. घरेलू पर्यटकों के लिए आज से खुलेगा गोवा. ईटीवी भारत पर देखें पूरी खबर.
डिजाइन इमेज
रांची: आज की जिन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर. देखिए न्यूज टूडे में...
- केंद्र सरकार की ओर से कोल ब्लॉक की नीलामी और कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ वामदलों का रांची राजभवन के सामने आज प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जायेगा.
- सिपाही नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सुनवाई के लिए दायर याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
- फोर्टिस हेल्थकेयर और रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. धन शोधन मामले में जेल में बंद फोर्टिस हेल्थकेयर और रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की अंतरिम जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने बीते दिन खारिज कर दिया था.
- अनाथ बच्चों को शिक्षा देने और दूसरी बुनियादी सुविधाएं देने हेतू दिशा-निर्देश जारी करने की मांग करनेवाली याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मानव अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े लंबित मामलों के निपटारा में तेजी लाने के लिए विभिन्न राज्यों में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेगी.
- कोरोना वायरस के लिए परीक्षण मानदंड का विस्तार को लेकर आज विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन बात करेंगी. कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए निर्धारित प्रयोगशालाओं में जांच के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशों को परामर्श दिया जाएगा.
- दिल्ली में प्रवासी और निर्माण कर्मियों के लिए 3,200 करोड़ रुपए की उपकर निधि में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग करनेवाली याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज सुबह 11 बजे राजभवन में एक सादे समारोह में मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी.
- यूजीसी देश के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों की फाइनल परीक्षाओं के बारे में आज नई गाइडलाइन जारी कर सकता है. नई गाइडलाइन जारी होने का छात्र बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण देश के कई विश्वविद्यालयों में छात्र परीक्षा से वंचित हैं.
- देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक गोवा में पर्यटन दोबारा शुरू करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. आज से पर्यटकों के लिए दोबारा खुलने से गोवा में पर्यटक पहुंचने लगेंगे.