रांचीः एक तरफ जहां इस चुनावी समर में पाला बदलने का सिलसिला जारी है, तो वहीं पैसे ले-देकर टिकट की खरीद और बिक्री भी जोरों पर है. इसके साथ ही झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के हंगामे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा पर पैसे लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया है. जबकि इस मामले पर पार्टी के राज्य सचिव दयानंद प्रसाद इस बात को नजरअंदाज करते हुए नजर आए.
दरअसल, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी में भी टिकटों की खरीद बिक्री का खेल जारी है. पार्टी के चंदनक्यारी प्रत्याशी विशाल बाल्मीकि ने प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टिकट देने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की है. हालांकि, जब इस पूरे मामले को लेकर कामेश्वर बैठा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि रांची में ही नहीं है.