झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TMC कर रही टिकटों का सौदा, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए आरोप - TMC कर रही टिकटों का सौदा

झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि वह पैसे की मांग कर टिकट बेच रहे हैं. जब अध्यक्ष से इस मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया.

झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस पार्टी

By

Published : Nov 13, 2019, 6:37 PM IST

रांचीः एक तरफ जहां इस चुनावी समर में पाला बदलने का सिलसिला जारी है, तो वहीं पैसे ले-देकर टिकट की खरीद और बिक्री भी जोरों पर है. इसके साथ ही झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के हंगामे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा पर पैसे लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया है. जबकि इस मामले पर पार्टी के राज्य सचिव दयानंद प्रसाद इस बात को नजरअंदाज करते हुए नजर आए.

देखें पूरी खबर

दरअसल, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी में भी टिकटों की खरीद बिक्री का खेल जारी है. पार्टी के चंदनक्यारी प्रत्याशी विशाल बाल्मीकि ने प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टिकट देने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की है. हालांकि, जब इस पूरे मामले को लेकर कामेश्वर बैठा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि रांची में ही नहीं है.

ये भी पढ़ें-इस काले टीके के बिना अधूरा है मतदान, बड़ी रोचक है इसकी कहानी

ऐसे और भी कई मामलों की जानकारी धनबाद के जिला अध्यक्ष ने भी दी है. उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस में अरसे से ऐसा खेल खेलती आ रही है. पार्टी प्रत्याशियों से पैसे और नए वहानों की मांग करती है. जो लोग इसका विरोध करते हैं, उन्हें पार्टी बाहर का रास्ता दिखा देती है. ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में उगाही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details