झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, राष्ट्रीय युवा शक्ति की पहल - Republic day

गणतंत्र दिवस की तैयारी में पूरा देश डूबा हुआ है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इसे मनाने जा रहा है. इसी क्रम में रांची में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Tiranga Yatra taken out in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 25, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 7:00 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय युवा शक्ति की तरफ से रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. करीब 500 मीटर लंबे तिरंगे को हाथों में थामकर संगठन से जुड़े नौजवानों ने मोरहाबादी मैदान का एक चक्कर लगाया और आजादी की लड़ाई में शहादत देने वालों को नमन किया.

ये भी पढ़ेँः Republic Day: झारखंड पुलिस के 9 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर गैलंट्री, 11 को मिलेगा सराहनीय पदक

राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि उनके संगठन का मसकद है युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना. आज के ज्यादातर नौजवान नशाखोरी की तरफ बढ़ रहे हैं. इसकी वजह से हमारा राष्ट्र कमजोर होगा. उन्होंने कहा कि भगत सिंह सिर्फ 23 साल की उम्र में शहीद हो गये थे. उस वक्त शहीद खुदीराम बोस की आयु सिर्फ 18 साल थी.

भगवान बिरसा मुंडा भी सिर्फ 24 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त हुए थे. उन देशभक्तों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब संगठन की तरफ से रांची के सभी शहीद स्थलों पर साफ सफाई करेंगे. गुरुवार को परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा. इस दौरान अल्बर्ट एक्का चौक के आसपास के इलाके को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय युवा शक्ति की तरफ से 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. इस मौके पर बड़ी संख्या में नौजवान भी जुड़ते हैं. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए जाते हैं. दूसरी तरफ रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राजकीय स्तर पर झंडोत्तोलन की तैयारी अंतिम चरण में है. मोरहाबादी में राज्यपाल रमेश बैस ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर परेड के बाद अलग-अलग विभागों की तरफ से झांकियां भी निकाली जाएंगी.

Last Updated : Jan 25, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details