झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पहाड़ी मंदिर में फहराया तिरंगा, याद किए गए उनके प्रेरक विचार - Tiranga hoisted in pahadi temple ranch

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस मौके पर रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

Tiranga hoisted in pahadi temple ranchi on Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti
पहाडी मंदिर रांची

By

Published : Jan 23, 2020, 5:04 PM IST

रांची: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर गुरुवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

देखें पूरी खबर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था और देश को आजादी दिलाने में अपना अहम योगदान दिया था. उनके आदर्शों को याद करते हुए राष्ट्रीय शक्ति की ओर से रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने इस मौके पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' युवा को एकजुट करता है. देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन कर देश की आजादी के लिए दौड़ पड़े थे, लेकिन आज धीरे-धीरे उनकी आदर्शों को लोग बुलाते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा हत्याकांड के पीड़ित परिवारवालों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे मुलाकात, मामले के SIT जांच के दिए हैं आदेश

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती पर पहली बार पहाड़ी मंदिर में लहराया था तिरंगा

उत्तम यादव ने कहा कि आज युवा नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं. देश की युवा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदर्शों को भुलते जा रहे हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से लोगों के अंदर राष्ट्र प्रेरणा को भरने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रत्येक साल आज के दिन ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में तिरंगा ध्वज फहराया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसी पहाड़ी मंदिर में देश के पूर्व रक्षा मंत्री ने 23 जनवरी को देश का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा फहराया था, लेकिन आज सिर्फ एक खंभा बचा हुआ है. बता दें कि रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती पर 23 जनवरी 2016 को रांची के पहाड़ी मंदिर पर उस समय देश का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा तिरंगा झंडा फहराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details