रांची:नगर निगम की नई बिल्डिंग के सबसे ऊपरी मंजिल का एक टाइल्स अचानक गिर गया. इससे निगम की एक कर्मचारी बाल-बाल बच गई. एक बड़ा हादसा होते होते रह गया.
यह भी पढ़ें:उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी रांची में नहीं हो रहा भवनों का नक्शा पास, जानिए क्या है वजह
दरअसल, नगर निगम के पार्किंग एरिया के पास नगर निगम के वाटर डिपार्टमेंट में काम करने वाली कर्मचारी अपनी गाड़ी लगा कर वापस लौट रही थी. इसी दरमियान एक टाइल्स का टुकड़ा तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर गया. अगर महिला एक से दो सेकंड की भी देरी करती तो शायद वह टाइल्स का बड़ा टुकड़ा महिला के शरीर पर गिरता. इससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
लगातार गिरते रहते हैं टाइल्स:महिला ने बताया कि वह गाड़ी लगाकर जैसे ही लौटने लगी कि अचानक टाइल्स का टुकड़ा उसके पैरों के पास आ गिरा. इससे वह डर कर वहां से भाग गई. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह से टाइल्स के गिरने की आवाज हुई.
उससे आसपास के लोग सकते में आ गए और आनन-फानन में नगर निगम कार्यालय के पास पहुंचे. आने पर उन्होंने देखा कि जमीन पर टाइल्स का टुकड़ा बिखरा पड़ा है और महिला डरी सहमी हुई थी. बगल के बिल्डिंग में सिक्योरिटी का काम करने वाले एक गार्ड ने बताया कि टाइल्स आए दिन गिरते रहते हैं और इससे कई बार लोग घायल होने से बचे हैं.
निगम ने बताई जुडको की लापरवाही: वहीं पूरे मामले पर हमने जब नगर निगम के पदाधिकारी रजनीश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पूरा बिल्डिंग जुडको के द्वारा बनाया गया है. जुडको की लापरवाही की वजह से आज बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इसे लेकर लिखित शिकायत जुडको के अधिकारियों को किया जा रहा है.