रांची: राजधानी के ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में बाघिन अनुष्का ने तीन शावकों को जन्म दिया है. तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ है. चिड़ियाघर में तीन नन्हे मेहमानों के आने से वहां के कर्मचारी बेहद खुश हैं. अनुष्का और उसके तीनों शावकों का विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है.
बाघों का प्रजनन कराना होता है चुनौती भरा
इसे लेकर चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉ अजय ने बताया कि बाघिन अनुष्का ने 18 अप्रैल को तीन शावकों को जन्म दिया है. अनुष्का अपने तीनों बच्चों पर अपना मातृत्व न्योछावर कर रही है और बड़े अच्छे से दूध पिला रही है. खास बात है कि साल 2018 के अप्रैल महीने में ही अनुष्का ने तीन शावकों को जन्म दिया था. किसी भी चिड़ियाघर में बाघों का प्रजनन कराना बेहद चुनौती भरा होता है, लेकिन ओरमांझी स्थित चिड़ियाघर का प्राकृतिक वातावरण बाघों के प्रजनन में सहायक साबित हो रहा है. इससे चिड़ियाघर के सभी अधिकारी और पदाधिकारी बेहद खुश हैं.