झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बाघिन अनुष्का ने 3 शावकों को दिया जन्म, बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में खुशी का माहौल - tigress Anushka

रांची के बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में बाघिन अनुष्का ने तीन शावकों को जन्म दिया है. किसी भी चिड़ियाघर में बाघों का प्रजनन कराना बेहद चुनौती भरा होता है, लेकिन मांझी स्थित इस चिड़ियाघर का प्राकृतिक वातावरण बाघों के प्रजनन में सहायक साबित हो रहा है.

बाघिन अनुष्का ने 3 शावकों को दिया जन्म
Tigress Anushka gave birth to 3 cubs in ranchi

By

Published : Apr 21, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 6:40 PM IST

रांची: राजधानी के ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में बाघिन अनुष्का ने तीन शावकों को जन्म दिया है. तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ है. चिड़ियाघर में तीन नन्हे मेहमानों के आने से वहां के कर्मचारी बेहद खुश हैं. अनुष्का और उसके तीनों शावकों का विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है.

देखें पूरा वीडियो

बाघों का प्रजनन कराना होता है चुनौती भरा

इसे लेकर चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉ अजय ने बताया कि बाघिन अनुष्का ने 18 अप्रैल को तीन शावकों को जन्म दिया है. अनुष्का अपने तीनों बच्चों पर अपना मातृत्व न्योछावर कर रही है और बड़े अच्छे से दूध पिला रही है. खास बात है कि साल 2018 के अप्रैल महीने में ही अनुष्का ने तीन शावकों को जन्म दिया था. किसी भी चिड़ियाघर में बाघों का प्रजनन कराना बेहद चुनौती भरा होता है, लेकिन ओरमांझी स्थित चिड़ियाघर का प्राकृतिक वातावरण बाघों के प्रजनन में सहायक साबित हो रहा है. इससे चिड़ियाघर के सभी अधिकारी और पदाधिकारी बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः झारखंड हाई कोर्ट में अति महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई को अगले आदेश तक के लिए बढ़ाया गया

बाघिन अनुष्का का रखा जा रहा है विशेष ख्याल

इस बाघ को साल 2016 में हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क से वन्य प्राणी आदान-प्रदान योजना के तहत लाया गया था. पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार ने बताया कि बाघ का गर्भकाल करीब साढ़े तीन महीने का होता है. आमतौर पर एक बाघिन दो से तीन शावकों को जन्म देती है. जन्म के बाद करीब 2 हफ्ते तक शावकों की आंखें बंद रहती हैं. फिलहाल तीनों शावक और बाघिन अनुष्का का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. खास बात यह है कि लॉकडाउन के कारण 25 मार्च 2020 से बिरसा मुंडा चिड़ियाघर बंद है और यहां का वातावरण जानवरों के लिए बेहद सुकून भरा है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details