रांची:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचने वाले हैं (Tight security arrangements for Amit Shah). इसे देखते हुए रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर तीन आईपीएस, चार डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर सहित दर्जनों जवानों को तैनात किया गया है.
गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा: रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील - बीजेपी की मिशन 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे को देखते हुए उनके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं (Tight security arrangements for Amit Shah). अमित शाह की सुरक्षा के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक खास इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंच रहे झारखंड, चाईबासा से होगी मिशन 2024 की शुरुआत
काफिले के वाहनों की हुई गहन जांच:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शुक्रवार की सुबह से ही रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों की चहलकदमी दिखने लगी थी. जितने भी वाहन गृहमंत्री के एस्कॉर्ट के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे हैं उनकी बेहद गहराई से जांच की जा रही है. रांची एयरपोर्ट पर सबसे पहले काफी लेकर वाहनों की जांच झारखंड बीडीएस की टीम के द्वारा की गई. उसके बाद श्वान दस्ते के द्वारा भी सभी वाहनों की जांच करवाई गई. सबसे अंत में सीआरपीएफ के मेटल डिटेक्टर थे काफी लेकर वाहनों की गहन जांच की गई. यह प्रक्रिया गृह मंत्री के आगमन के 1 घंटे पूर्व भी दोहराई जाएगी. रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए एनएसजी की टीम पूर्व में ही पहुंच चुकी है इसके अलावा सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
होटल तक सुरक्षा के तगड़े इंतजाम:वहीं, रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, गृह मंत्री का काफिला रांची एयरपोर्ट से निकलकर अरगोरा चौक होते हुए होटल रेडिसन ब्लू पहुंचेगा. काफिला गुजरने तक उस रास्ते के तमाम कट को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, चौक चौराहों पर ट्रैफिक भी रोक दिया जाएगा. रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक 25 ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.
कारकेड पहले ही हो चुका है रिहल्सल:गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. 6 तारीख को रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद गृह मंत्री का काफिला किस रूट से होटल रेडिसन ब्लू पहुंचेगा और फिर वहां से किस रूट के द्वारा वापस एयरपोर्ट पहुंचेगा इसकी पूरी रिहल्सल गुरुवार को ही कर ली गई थी. 7 जनवरी को रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए गृह मंत्री झारखंड के चाईबासा जाएंगे और वहां कई सभाओं में भाग लेंगे.
मिशन 2024 का करेंगे आगाज:गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के मिशन 2024 का आगाज करने के लिए झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. मिशन का आगाज झारखंड के चाईबासा लोकसभा सीट पर होने जा रहा है. पिछले लोकसभा के जिन 140 सीटों पर भाजपा को शिकस्त मिली थी, वहां केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम के जरिए सीट को मजबूती प्रदान करने का कार्य भाजपा के द्वारा किया जा रहा है इसी के तहत अमित शाह का चाईबासा दौरा तय है.